{"_id":"691a2414dcb6cf0fc9033a58","slug":"170-lakh-rupees-swindled-by-promising-a-friends-visa-in-canada-youth-made-the-victim-hisar-news-c-21-hsr1005-751769-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: कनाडा में दोस्त का वीजा खत्म होने का झांसा दे ठगे 1.70 लाख रुपये, उगालन के युवक को बनाया शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: कनाडा में दोस्त का वीजा खत्म होने का झांसा दे ठगे 1.70 लाख रुपये, उगालन के युवक को बनाया शिकार
विज्ञापन
विज्ञापन
बास। साइबर ठगों ने गांव उगालन निवासी युवक से उसके कनाडा में रहने वाले दोस्त का वीजा खत्म होने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद अमित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद साइबर थाना हांसी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में उगालन निवासी अमित ने बताया कि 12 जून को उसके मैसेंजर पर उसके दोस्त सुनील (कनाडा निवासी) की फेसबुक आईडी से मैसेज आया। मैसेज में कहा कि उसका वीजा उसी दिन दोपहर तक वैध है, उसके बाद उसे भारत लौटना पड़ेगा। फोन आईडी ब्लॉक होने का हवाला देते हुए ठग ने 1.70 लाख रुपये एजेंट को भेजने को कहा।
अमित ने बारकोड स्कैन कर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये राशि भेज दी। इसके बाद ठग ने उससे अतिरिक्त 2 लाख रुपये की मांग की, तब अमित को धोखाधड़ी का शक हुआ और उसने तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई।
जांच अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, बारकोड या मैसेज पर पैसे न भेजें।
थाईलैंड में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी : आजाद नगर थाना क्षेत्र के एक युवक ने आरोप लगाया कि एजेंट नीरज ने उसे 17 सितंबर को डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी और वीजा-फ्री प्रक्रिया का झांसा देकर थाईलैंड भेजा। वहां पहुंचने पर उसे 7–8 घंटे की ड्राइव के बाद गन दिखाकर जंगल रास्ते बॉर्डर पार करवाया गया और स्कैमिंग का काम करने को मजबूर किया गया।कंपनी में पहुंचते ही एजेंट ने संपर्क तोड़ दिया। युवक ने काम करने से इंकार किया तो उसे थाईलैंड आर्मी के हवाले कर दिया गया। 8 नवंबर को केंद्र सरकार ने उसका रेस्क्यू करवाकर देश वापसी कराई।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में उगालन निवासी अमित ने बताया कि 12 जून को उसके मैसेंजर पर उसके दोस्त सुनील (कनाडा निवासी) की फेसबुक आईडी से मैसेज आया। मैसेज में कहा कि उसका वीजा उसी दिन दोपहर तक वैध है, उसके बाद उसे भारत लौटना पड़ेगा। फोन आईडी ब्लॉक होने का हवाला देते हुए ठग ने 1.70 लाख रुपये एजेंट को भेजने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमित ने बारकोड स्कैन कर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये राशि भेज दी। इसके बाद ठग ने उससे अतिरिक्त 2 लाख रुपये की मांग की, तब अमित को धोखाधड़ी का शक हुआ और उसने तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई।
जांच अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, बारकोड या मैसेज पर पैसे न भेजें।
थाईलैंड में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी : आजाद नगर थाना क्षेत्र के एक युवक ने आरोप लगाया कि एजेंट नीरज ने उसे 17 सितंबर को डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी और वीजा-फ्री प्रक्रिया का झांसा देकर थाईलैंड भेजा। वहां पहुंचने पर उसे 7–8 घंटे की ड्राइव के बाद गन दिखाकर जंगल रास्ते बॉर्डर पार करवाया गया और स्कैमिंग का काम करने को मजबूर किया गया।कंपनी में पहुंचते ही एजेंट ने संपर्क तोड़ दिया। युवक ने काम करने से इंकार किया तो उसे थाईलैंड आर्मी के हवाले कर दिया गया। 8 नवंबर को केंद्र सरकार ने उसका रेस्क्यू करवाकर देश वापसी कराई।