{"_id":"6928a0a6240c6fe1520d9624","slug":"60-kg-980-grams-of-ganja-recovered-from-drug-smugglers-four-accused-arrested-hisar-news-c-21-hsr1005-758739-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: नशा तस्करों से 60 किलो 980 ग्राम गांजा बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: नशा तस्करों से 60 किलो 980 ग्राम गांजा बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर।
विज्ञापन
हिसार। पुलिस की नशा निरोधक टीम ने वीरवार को दो अलग-अलग मामलों में नशा तस्करों से 60 किलो 980 ग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की एक स्कार्पियो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में लिया है।
हिसार पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया और किस मार्ग से सप्लाई किया जा रहा था। साथ ही इसके पीछे शामिल अन्य तस्करों का नेटवर्क क्या है।
टीम प्रभारी उपनिरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि गांव काबरेल की नायक चौपाल के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में एक स्कार्पियो वाहन को रोका। वाहन सवार दो व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम संदीप कुमार (निवासी झेरली, राजस्थान) और हरेंद्र उर्फ हैप्पी (निवासी बेरी, राजस्थान) बताया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तलाशी के दौरान स्कार्पियो की पिछली सीट पर रखे प्लास्टिक के कट्टे से 20 किलो 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
वहीं दूसरी टीम ने अग्रोहा में भूना रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को प्लास्टिक के कट्टे सहित काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम और सागर मोनू (निवासी काबरेल) बताया। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर रखे कट्टे से 40 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों मामलों में कुल बरामदगी 60 किलो 980 ग्राम गांजा, एक स्कार्पियो वाहन और एक मोटरसाइकिल को कब्जे लिया गया। आरोपी संदीप कुमार व हरेंद्र उर्फ हैप्पी के खिलाफ थाना आदमपुर और मोनू व सागर के खिलाफ थाना अग्रोहा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
Trending Videos
हिसार पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया और किस मार्ग से सप्लाई किया जा रहा था। साथ ही इसके पीछे शामिल अन्य तस्करों का नेटवर्क क्या है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम प्रभारी उपनिरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि गांव काबरेल की नायक चौपाल के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में एक स्कार्पियो वाहन को रोका। वाहन सवार दो व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम संदीप कुमार (निवासी झेरली, राजस्थान) और हरेंद्र उर्फ हैप्पी (निवासी बेरी, राजस्थान) बताया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तलाशी के दौरान स्कार्पियो की पिछली सीट पर रखे प्लास्टिक के कट्टे से 20 किलो 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
वहीं दूसरी टीम ने अग्रोहा में भूना रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को प्लास्टिक के कट्टे सहित काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम और सागर मोनू (निवासी काबरेल) बताया। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर रखे कट्टे से 40 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों मामलों में कुल बरामदगी 60 किलो 980 ग्राम गांजा, एक स्कार्पियो वाहन और एक मोटरसाइकिल को कब्जे लिया गया। आरोपी संदीप कुमार व हरेंद्र उर्फ हैप्पी के खिलाफ थाना आदमपुर और मोनू व सागर के खिलाफ थाना अग्रोहा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।