{"_id":"6941b4bc6eab77960605ae5d","slug":"a-graduate-student-hanged-himself-in-his-house-in-shiv-colony-hisar-news-c-21-hsr1020-771674-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: शिव कॉलोनी में स्नातक के छात्र ने घर में फंदा लगाकर जान दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: शिव कॉलोनी में स्नातक के छात्र ने घर में फंदा लगाकर जान दी
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। शिव कॉलोनी निवासी बीए के छात्र रंजन (18) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि, छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस मामले में पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक रंजन मूल रूप से बिहार के सारंग जिले का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ शिव कालोनी में रहता था। परिजनों ने बताया कि रंजन हांसी के एक कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था। छात्र कुछ समय पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसकी वजह से वह परेशान रहता था। सोमवार की दोपहर छात्र की मां नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं। उसकी बहन छत पर बैठी हुई थी। इसी दौरान रंजन ने कमरे में गया। उसके दरवाजे के ऊपर खिड़की की जाली में रस्सी डालकर फंदा लगा लिया। छात्र की मां जब नहाकर बाहर निकली तो उन्होंने अपने बेटे को लटके देखा। इसके बाद उसे नीचे उतारा और पड़ोसियों की मदद से नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी एवं एचटीएम थाने के एसएचओ ईश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक रंजन मूल रूप से बिहार के सारंग जिले का रहने वाला था। वह अपने परिवार के साथ शिव कालोनी में रहता था। परिजनों ने बताया कि रंजन हांसी के एक कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था। छात्र कुछ समय पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसकी वजह से वह परेशान रहता था। सोमवार की दोपहर छात्र की मां नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं। उसकी बहन छत पर बैठी हुई थी। इसी दौरान रंजन ने कमरे में गया। उसके दरवाजे के ऊपर खिड़की की जाली में रस्सी डालकर फंदा लगा लिया। छात्र की मां जब नहाकर बाहर निकली तो उन्होंने अपने बेटे को लटके देखा। इसके बाद उसे नीचे उतारा और पड़ोसियों की मदद से नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी एवं एचटीएम थाने के एसएचओ ईश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन