{"_id":"6941b4e2adef6f52ab03682d","slug":"trees-are-becoming-an-obstacle-in-the-construction-of-the-library-in-model-town-hisar-news-c-21-hsr1005-771476-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: मॉडल टाउन में पुस्तकालय के निर्माण में पेड़ बने बाधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: मॉडल टाउन में पुस्तकालय के निर्माण में पेड़ बने बाधा
विज्ञापन
हिसार। ऐसा बनेगा पुस्तकालय का नया भवन। स्रोत निगम
विज्ञापन
Trending Videos
हिसार। मॉडल टाउन में मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय के पुनर्निर्माण में पेड़ बाधा बन गए हैं। नगर निगम प्रशासन ने वन विभाग से इन पेड़ों को काटने की अनुमति मांगी है। पेड़ों के कटने के बाद ही पुस्तकालय के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय का निर्माण वर्ष 1952 में किया गया था। इससे पहले सिर्फ रेड स्क्वेयर मार्केट में अंध महाविद्यालय के पास एक पुस्तकालय होता था। निर्माण के करीब 62 साल बाद इसमें एक हॉल व कमरों का और निर्माण करवाया गया। अगस्त 2014 में इस हॉल व कमरों का उद्घाटन किया गया था।
पुराना भवन तोड़ा
ठेकेदार ने पुस्तकालय के पुराने भवन को तोड़ दिया है। पुस्तकालय परिसर में छोटे-बड़े करीब 25 पेड़ खड़े हैं। इन पेड़ों के कटे बिना निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सकता। अब निगम प्रशासन व ठेकेदार पेड़ों के कटने की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। अनुमति मिलने के बाद ही ठेकेदार भवन निर्माण का कार्य शुरू कर सकेगा।
नए भवन में होंगी कुल चार मंजिलें
भूतल : पार्किंग, कैफेटेरिया, सीनियर सिटीजन रूम, लिफ्ट
पहली मंजिल : रिसेप्शन, वेटिंग हॉल, प्रशासनिक कक्ष, लॉकर एरिया, बच्चों की लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, स्टोर, शौचालय
दूसरी मंजिल : डिजिटल लाइब्रेरी, सामान्य लाइब्रेरी, वेटिंग रूम, स्टोर, शौचालय
तीसरी मंजिल : ऑडियो-विजुअल रूम, प्रेजेंटेशन रूम, सामान्य लाइब्रेरी, स्टोर, शौचालय, वेटिंग एरिया
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
सामान्य लाइब्रेरी में 350 और डिजिटल में 40 लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
1194 स्क्वेयर मीटर में बनने वाले इस भवन में सामान्य लाइब्रेरी में 350 और डिजिटल लाइब्रेरी में 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। परियोजना पर अनुमानित लागत 9.52 करोड़ रुपये है। पुनर्निर्माण के बाद यह पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक प्रमुख अध्ययन केंद्र बनेगा। यह पुस्तकालय नगर निगम का पहला आधुनिक पुस्तकालय बनेगा।
::::::::::::::::
नए भवन की जगह पर कुछ पेड़ खड़े हैं। हालांकि ये वन विभाग के पेड़ नहीं है। मगर, इन्हें काटने से पहले वन विभाग से अनुमति लेनी होगी। अनुमति के लिए वन विभाग को पत्र लिखा जा चुका है।
जयवीर डूडी, एक्सईएन, नगर निगम
मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय का निर्माण वर्ष 1952 में किया गया था। इससे पहले सिर्फ रेड स्क्वेयर मार्केट में अंध महाविद्यालय के पास एक पुस्तकालय होता था। निर्माण के करीब 62 साल बाद इसमें एक हॉल व कमरों का और निर्माण करवाया गया। अगस्त 2014 में इस हॉल व कमरों का उद्घाटन किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुराना भवन तोड़ा
ठेकेदार ने पुस्तकालय के पुराने भवन को तोड़ दिया है। पुस्तकालय परिसर में छोटे-बड़े करीब 25 पेड़ खड़े हैं। इन पेड़ों के कटे बिना निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सकता। अब निगम प्रशासन व ठेकेदार पेड़ों के कटने की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। अनुमति मिलने के बाद ही ठेकेदार भवन निर्माण का कार्य शुरू कर सकेगा।
नए भवन में होंगी कुल चार मंजिलें
भूतल : पार्किंग, कैफेटेरिया, सीनियर सिटीजन रूम, लिफ्ट
पहली मंजिल : रिसेप्शन, वेटिंग हॉल, प्रशासनिक कक्ष, लॉकर एरिया, बच्चों की लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, स्टोर, शौचालय
दूसरी मंजिल : डिजिटल लाइब्रेरी, सामान्य लाइब्रेरी, वेटिंग रूम, स्टोर, शौचालय
तीसरी मंजिल : ऑडियो-विजुअल रूम, प्रेजेंटेशन रूम, सामान्य लाइब्रेरी, स्टोर, शौचालय, वेटिंग एरिया
सामान्य लाइब्रेरी में 350 और डिजिटल में 40 लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
1194 स्क्वेयर मीटर में बनने वाले इस भवन में सामान्य लाइब्रेरी में 350 और डिजिटल लाइब्रेरी में 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। परियोजना पर अनुमानित लागत 9.52 करोड़ रुपये है। पुनर्निर्माण के बाद यह पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक प्रमुख अध्ययन केंद्र बनेगा। यह पुस्तकालय नगर निगम का पहला आधुनिक पुस्तकालय बनेगा।
::::::::::::::::
नए भवन की जगह पर कुछ पेड़ खड़े हैं। हालांकि ये वन विभाग के पेड़ नहीं है। मगर, इन्हें काटने से पहले वन विभाग से अनुमति लेनी होगी। अनुमति के लिए वन विभाग को पत्र लिखा जा चुका है।
जयवीर डूडी, एक्सईएन, नगर निगम