{"_id":"697515149db179636e022de6","slug":"a-young-man-died-of-electrocution-while-installing-a-sound-system-in-kharbala-hisar-news-c-21-hsr1005-798294-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: खरबला में साउंड सिस्टम लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: खरबला में साउंड सिस्टम लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
हांसी के नागरिक अस्पताल में परिजनों से बातचीत करती पुलिस।
विज्ञापन
बास (हिसार)। गांव खरबला में शनिवार को कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में साउंड सिस्टम लगाते समय करंट लगने से जींद जिले के लोन गांव निवासी अमिताभ (35) की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
सोरखी पुलिस चौकी से जांच अधिकारी प्रवीन कुमार के अनुसार, अमिताभ पिछले कुछ समय से हांसी में चार कुतुब गेट के नजदीक किराये के मकान में रह रहा था और उसकी 2 बेटियां और एक बेटा है। उसके साथियों ने बताया कि वह मजदूर था और ऑटो रिक्शा चलाने के साथ ही साउंड का काम भी करता था। शनिवार को वह रिक्शा में साउंड सिस्टम लेकर खरबला गांव में गया था। वहां पर ग्रामीणों ने कर्पूरी ठाकुर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया था।
खरबला गांव के सरपंच प्रतिनिधि हरिओम ने बताया कि गांव की सेन वेलफेयर समिति ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में अमिताभ साउंड सिस्टम लगा रहा था। उसने 11,000 वोल्ट के करंट की तार के ऊपर एक सामान्य तार डाल दी और उपकरण से कनेक्शन करने लगा। जैसे ही उसने तार काटने की कोशिश की तेज धमाका हुआ और वह करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। पुलिस को सूचना दी गई और गांव की आयोजन समिति युवक को अस्पताल लेकर गई। गांव में यह हादसा करीब 11 बजे हुआ जबकि विधायक जस्सी पेटवाड़ को दोपहर एक बजे मुख्यअतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचना था।
Trending Videos
सोरखी पुलिस चौकी से जांच अधिकारी प्रवीन कुमार के अनुसार, अमिताभ पिछले कुछ समय से हांसी में चार कुतुब गेट के नजदीक किराये के मकान में रह रहा था और उसकी 2 बेटियां और एक बेटा है। उसके साथियों ने बताया कि वह मजदूर था और ऑटो रिक्शा चलाने के साथ ही साउंड का काम भी करता था। शनिवार को वह रिक्शा में साउंड सिस्टम लेकर खरबला गांव में गया था। वहां पर ग्रामीणों ने कर्पूरी ठाकुर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
खरबला गांव के सरपंच प्रतिनिधि हरिओम ने बताया कि गांव की सेन वेलफेयर समिति ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में अमिताभ साउंड सिस्टम लगा रहा था। उसने 11,000 वोल्ट के करंट की तार के ऊपर एक सामान्य तार डाल दी और उपकरण से कनेक्शन करने लगा। जैसे ही उसने तार काटने की कोशिश की तेज धमाका हुआ और वह करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। पुलिस को सूचना दी गई और गांव की आयोजन समिति युवक को अस्पताल लेकर गई। गांव में यह हादसा करीब 11 बजे हुआ जबकि विधायक जस्सी पेटवाड़ को दोपहर एक बजे मुख्यअतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचना था।