{"_id":"69751cbc5059cafc9f0cddcb","slug":"job-fairs-help-bridge-the-gap-between-education-and-industry-hisar-news-c-21-hsr1005-797941-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को पाटने में मदद करते हैं जॉब फेयर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को पाटने में मदद करते हैं जॉब फेयर्स
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल ने कोलकाता की अनुदीप फाउंडेशन के सहयोग से मिनी जॉब फेयर और प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया। उद्घाटन समारोह चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल-1 में आयोजित किया गया, जबकि साक्षात्कार पीडीयूसीआईसी और पीडीयूआईआईसी में संपन्न हुए। इस कार्यक्रम में 16 कंपनियों ने भाग लिया। ड्राइव फिजिकल और वर्चुअल मोड में आयोजित की गई।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि जॉब फेयर्स शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को पाटने में मदद करते हैं जिससे छात्रों को वास्तविक दुनिया का अनुभव और कॅरिअर के अवसर मिलते हैं।
रजिस्ट्रार डॉ. विजय कुमार ने कहा कि जॉब फेयर में भाग लेने से विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल प्राप्त होते हैं। उनके पेशेवर विकास को बढ़ावा मिलता है, और विश्वविद्यालय और उद्योग के बीच संबंध मजबूत होते हैं।
डॉ. प्रताप सिंह, निदेशक (प्लेसमेंट) ने बताया कि 46 छात्रों को विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति या इंटर्नशिप के अवसर दिए गए, और 97 छात्रों को अंतिम राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।शेष कंपनियों की वर्चुअल प्रक्रियाओं की ड्राइव पहले ही शुरू हो गई है। इसके परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है।
निदेशक (प्लेसमेंट) ने अनुदीप फाउंडेशन के अधिकारियों आदर्श शर्मा, अपर्णा, फैजान, और सुनील, साथ ही सभी एचआर मैनेजर, चेयरपर्सन्स और फैकल्टी मेंबर्स को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस जॉब फेयर को सुचारू और प्रभावी बनाने में योगदान दिया। डॉ. आदित्य वीर सिंह, सहायक निदेशक (प्लेसमेंट) ने कहा कि इस ड्राइव के सफल आयोजन में 35 छात्र स्वयंसेवकों का सहयोग रहा।
Trending Videos
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि जॉब फेयर्स शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को पाटने में मदद करते हैं जिससे छात्रों को वास्तविक दुनिया का अनुभव और कॅरिअर के अवसर मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रजिस्ट्रार डॉ. विजय कुमार ने कहा कि जॉब फेयर में भाग लेने से विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल प्राप्त होते हैं। उनके पेशेवर विकास को बढ़ावा मिलता है, और विश्वविद्यालय और उद्योग के बीच संबंध मजबूत होते हैं।
डॉ. प्रताप सिंह, निदेशक (प्लेसमेंट) ने बताया कि 46 छात्रों को विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति या इंटर्नशिप के अवसर दिए गए, और 97 छात्रों को अंतिम राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।शेष कंपनियों की वर्चुअल प्रक्रियाओं की ड्राइव पहले ही शुरू हो गई है। इसके परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है।
निदेशक (प्लेसमेंट) ने अनुदीप फाउंडेशन के अधिकारियों आदर्श शर्मा, अपर्णा, फैजान, और सुनील, साथ ही सभी एचआर मैनेजर, चेयरपर्सन्स और फैकल्टी मेंबर्स को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस जॉब फेयर को सुचारू और प्रभावी बनाने में योगदान दिया। डॉ. आदित्य वीर सिंह, सहायक निदेशक (प्लेसमेंट) ने कहा कि इस ड्राइव के सफल आयोजन में 35 छात्र स्वयंसेवकों का सहयोग रहा।