{"_id":"69751b62ba936e41e004a845","slug":"roadways-staff-and-private-bus-drivers-clash-complaint-filed-against-43-hisar-news-c-21-hsr1005-797732-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: रोडवेज स्टाफ-निजी बस चालकों में कहासुनी, 43 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: रोडवेज स्टाफ-निजी बस चालकों में कहासुनी, 43 के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। रोडवेज बस अड्डे के मुख्य द्वार से निजी बसों के आने-जाने पर रोक लगाए जाने के बाद शनिवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई। रोडवेज स्टाफ और निजी बस चालकों के बीच जमकर कहासुनी हुई। रोडवेज प्रबंधन का आरोप है कि निजी बस चालकों ने न सिर्फ नियमों का उल्लंघन किया बल्कि स्टाफ के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। घटनाक्रम के बाद रोडवेज टीम ने 43 निजी बस चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इसके लिए एक विशेष रजिस्टर में शिकायतें दर्ज की गई हैं। चेकिंग टीम ने सभी चालकों के वीडियो भी बनाए हैं जिन्हें रिपोर्ट के साथ जीएम कार्यालय को भेजा जा रहा है।
हिसार रोडवेज डिपो प्रबंधन की ओर से पहले ही आदेश जारी किए गए थे कि निजी बसों का संचालन मेन गेट से नहीं होगा। इनके लिए दक्षिण दिशा से वर्कशॉप की ओर से प्रवेश और लोकल बस अड्डे की ओर से निकास निर्धारित किया गया है। इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए डिपो के एसएस रघुबीर सिंह जेवरा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था।
शनिवार को अड्डा इंचार्ज राजेंद्र हुड्डा और राजेश की मौजूदगी में चेकिंग टीम मुख्य द्वार पर तैनात रही। टीम ने जब मुख्य द्वार से प्रवेश करने वाली निजी बसों को रोकने का प्रयास किया तो कई बस चालकों ने आदेश मानने से इन्कार कर दिया। चालकों का कहना था कि वे यहीं से बसों का संचालन करेंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
रोडवेज टीम का आरोप है कि निजी बस चालकों ने अभद्र व्यवहार किया और दो चालकों ने जान से मारने की धमकी तक दी। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर हिसार डिपो के एसएस रघुबीर सिंह जेवरा पहुंचे। उन्होंने निजी बस चालकों को समझाने का प्रयास कियालेकिन वह उनकी बात सुनने को भी तैयार नहीं हुए।
बस स्टैंड में मुख्य द्वार से एंट्री करने वाले निजी बस चालकों की शिकायत के लिए विशेष रजिस्टर लगाया गया है। चेकिंग टीम ने 43 चालकों के खिलाफ शिकायत की है। साथ ही इनकी वीडियो भी बनाई है। रिपोर्ट बनाकर जीएम व टीम को सौंपी जा रही है।
- रघुबीर सिंह जेवरा, एसएस, रोडवेज डिपो, हिसार।
Trending Videos
हिसार रोडवेज डिपो प्रबंधन की ओर से पहले ही आदेश जारी किए गए थे कि निजी बसों का संचालन मेन गेट से नहीं होगा। इनके लिए दक्षिण दिशा से वर्कशॉप की ओर से प्रवेश और लोकल बस अड्डे की ओर से निकास निर्धारित किया गया है। इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए डिपो के एसएस रघुबीर सिंह जेवरा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को अड्डा इंचार्ज राजेंद्र हुड्डा और राजेश की मौजूदगी में चेकिंग टीम मुख्य द्वार पर तैनात रही। टीम ने जब मुख्य द्वार से प्रवेश करने वाली निजी बसों को रोकने का प्रयास किया तो कई बस चालकों ने आदेश मानने से इन्कार कर दिया। चालकों का कहना था कि वे यहीं से बसों का संचालन करेंगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
रोडवेज टीम का आरोप है कि निजी बस चालकों ने अभद्र व्यवहार किया और दो चालकों ने जान से मारने की धमकी तक दी। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर हिसार डिपो के एसएस रघुबीर सिंह जेवरा पहुंचे। उन्होंने निजी बस चालकों को समझाने का प्रयास कियालेकिन वह उनकी बात सुनने को भी तैयार नहीं हुए।
बस स्टैंड में मुख्य द्वार से एंट्री करने वाले निजी बस चालकों की शिकायत के लिए विशेष रजिस्टर लगाया गया है। चेकिंग टीम ने 43 चालकों के खिलाफ शिकायत की है। साथ ही इनकी वीडियो भी बनाई है। रिपोर्ट बनाकर जीएम व टीम को सौंपी जा रही है।
- रघुबीर सिंह जेवरा, एसएस, रोडवेज डिपो, हिसार।