{"_id":"697519a69834c65db0060f19","slug":"educate-teachers-on-effective-teaching-strategies-hisar-news-c-21-hsr1005-797939-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण रणनीतियों की जानकारी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण रणनीतियों की जानकारी दी
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। जिले में निपुण हरियाणा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। सेंसस असेसमेंट एवं थर्ड पार्टी असेसमेंट में उपलब्धियों को देखते हुए नव प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत मेंटर्स एवं कक्षा दूसरी के शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक, प्रभावी एवं परिणामोन्मुख बनाना था।
विभाग प्रवक्ता ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामरतन के मार्गदर्शन में शिक्षण गुणवत्ता सुधार के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से जिले में नौ प्रभावी शिक्षण रणनीतियों को लागू किया जा रहा है जिसके उत्साहजनक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। यह पहल शोध आधारित गतिविधि के रूप में आगे बढ़ाई जा रही है। फरवरी के अंत में इसका मूल्यांकन किया जाएगा। प्रशिक्षण अग्रोहा, बरवाला, हिसार प्रथम एवं द्वितीय विकास खंडों में आयोजित हुआ।
जिला एफएलएन समन्वयक प्रमोद कुमार ने शिक्षकों से विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण का प्रभावी क्रियान्वयन करने का आह्वान किया। क्षेत्रीय समन्वयक ओमपाल डूमोलिया ने बताया कि उनकी टीम नियमित रूप से विद्यालयों का दौरा कर अकादमिक सहयोग प्रदान करेगी।
Trending Videos
विभाग प्रवक्ता ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामरतन के मार्गदर्शन में शिक्षण गुणवत्ता सुधार के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से जिले में नौ प्रभावी शिक्षण रणनीतियों को लागू किया जा रहा है जिसके उत्साहजनक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। यह पहल शोध आधारित गतिविधि के रूप में आगे बढ़ाई जा रही है। फरवरी के अंत में इसका मूल्यांकन किया जाएगा। प्रशिक्षण अग्रोहा, बरवाला, हिसार प्रथम एवं द्वितीय विकास खंडों में आयोजित हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला एफएलएन समन्वयक प्रमोद कुमार ने शिक्षकों से विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण का प्रभावी क्रियान्वयन करने का आह्वान किया। क्षेत्रीय समन्वयक ओमपाल डूमोलिया ने बताया कि उनकी टीम नियमित रूप से विद्यालयों का दौरा कर अकादमिक सहयोग प्रदान करेगी।