{"_id":"697b9f59d11cbf921700e823","slug":"crops-submerged-due-to-the-breakage-of-a-one-year-old-sabarwas-link-minor-in-siwani-bolan-hisar-news-c-21-hsr1020-801056-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: सिवानी बोलान में एक साल पुरानी साबरवास लिंक माइनर टूटने से फसल जलमग्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: सिवानी बोलान में एक साल पुरानी साबरवास लिंक माइनर टूटने से फसल जलमग्न
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
सिवानी बोलान के पास माइनर में आई दरार।
विज्ञापन
अग्रोहा। गांव सिवानी बोलान में साबरवास लिंक माइनर टूटने से कई एकड़ में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल जलमग्न हो गई। सूचना मिलने पर नहर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से माइनर की दरार को पाटने का काम किया गया और शाम तक इसे बंद किण्जाने पर किसानों ने राहत की सांस ली।
किसान अत्तर सिंह ने बताया कि साबरवास माइनर गोरखपुर से कुलेरी गांव तक जाती है। वीरवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे माइनर में करीब 20-25 फुट तक दरार आ गई। इससे उनके अलावा, आनंद सिंह, सतबीर और धर्मवीर सुंदर सहित कई किसानों की फसल डूब गई। माइनर केवल एक वर्ष पूर्व ही बनाई गई थी लेकिन इसमें घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह टूट गई।
Trending Videos
किसान अत्तर सिंह ने बताया कि साबरवास माइनर गोरखपुर से कुलेरी गांव तक जाती है। वीरवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे माइनर में करीब 20-25 फुट तक दरार आ गई। इससे उनके अलावा, आनंद सिंह, सतबीर और धर्मवीर सुंदर सहित कई किसानों की फसल डूब गई। माइनर केवल एक वर्ष पूर्व ही बनाई गई थी लेकिन इसमें घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह टूट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन