Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Patwaris (revenue officials) staged a protest outside the Hisar mini-secretariat, bringing public services to a halt.
{"_id":"697c86a67d56a264a90e9db9","slug":"video-patwaris-revenue-officials-staged-a-protest-outside-the-hisar-mini-secretariat-bringing-public-services-to-a-halt-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार लघु सचिवालय के बाहर पटवारियों ने दिया धरना, जनता के काम अटके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार लघु सचिवालय के बाहर पटवारियों ने दिया धरना, जनता के काम अटके
दी रेवेन्यू पटवार एवं एसोसिएशन की जिला इकाई ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर दिन का सांकेतिक धरना दिया। पटवारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया।साथ ही सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हमारी मांग नहीं मानी गई तो 2 फरवरी को राज्य कार्यकारिणी बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया जा सकता है। पटवारियों की हड़ताल के चलते आम लोगों के काम अटके रहे।
धरने की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान आजाद सिंह बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अक्टूबर 2025 में 6 पटवारियों को सस्पेंड किया था। जिनको अभी तक बहाल नहीं किया गया है। उन पटवारियों जल्द से जल्द बहाल किया जाए।
नव नियुक्त पटवारियों के ट्रेनिंग पीरियड को सर्विस पीरियड में समायोजित करें एवं इनकी परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित करके ज्वाइन करवाएं । पटवारियों पर ज्यादातर कार्य ऑनलाइन थाैंप दिया गया है। सरकार की तरफ से कोई भी टैब या मोबाइल नहीं दिया गया है। जिसके कारण कार्य करने में बहुत दिक्कत होती है।
मांग की कि हमारी मांगों का जल्द ही समाधान किया जाए नहीं तो एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होगी। की ओर स्टेज का संचालन गुरुदेव शर्मा ने किया। जिला सचिव बलबीर सिंह झाझड़िया ने बताया कि हरियाणा सरकार पटवारियों की मांग को लगातार टाल रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी पटवारियों की हड़ताल से जनता को हुई दिक्कतों के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। यूनियन की ओर से बार बार मांग की जा रही थी। इसके बाद भी उनकी मांगों को अनसुना किया गया। मजबूर होकर पटवारियों को यह फैसला लेना पड़ा। धरना स्थल पर जिला हिसार के कानूनगो व पटवारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।