{"_id":"6962a45fb31a284623054bf0","slug":"haryana-girls-defeated-manipur-to-win-bronze-medal-hisar-news-c-21-hld1018-787924-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: मणिपुर को हराकर हरियाणा की बेटियों ने कांस्य पर जमाया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: मणिपुर को हराकर हरियाणा की बेटियों ने कांस्य पर जमाया कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:41 AM IST
विज्ञापन
पदक और ट्रॉफी के साथ हरियाणा की हैंडबाल टीम और कोच।
विज्ञापन
हिसार। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित 69वें नेशनल स्कूल गेम्स की अंडर-14 हैंडबाल प्रतियोगिता में हरियाणा की बालिका टीम ने मणिपुर को पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता पांच से 10 जनवरी तक चली।
चीफ डी मिशन डीपीई कुलदीप नैन ने बताया कि हरियाणा की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, दमदार खेल और बेहतरीन तालमेल का परिचय दिया। सेमीफाइनल मुकाबले के बाद कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में हरियाणा की बेटियों ने मणिपुर की मजबूत टीम को हराकर पदक पर कब्जा जमाया।
टीम के मार्गदर्शन में डीपीई वंदना नलवा, डीपीई मीना (करनाल), कोच अशोक पूनिया और कोच महावीर पूनिया ने खिलाड़ियों का निरंतर उत्साहवर्धन किया। जिले की खेल नर्सरी लाडवा से चयनित तीन खिलाड़ियों कप्तान वंशिका, अंशु और खुशी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी वेद दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामरतन सिंह, एईओ कुलदीप मलिक, एईईओ सुशील कुमार सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
चीफ डी मिशन डीपीई कुलदीप नैन ने बताया कि हरियाणा की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, दमदार खेल और बेहतरीन तालमेल का परिचय दिया। सेमीफाइनल मुकाबले के बाद कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में हरियाणा की बेटियों ने मणिपुर की मजबूत टीम को हराकर पदक पर कब्जा जमाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम के मार्गदर्शन में डीपीई वंदना नलवा, डीपीई मीना (करनाल), कोच अशोक पूनिया और कोच महावीर पूनिया ने खिलाड़ियों का निरंतर उत्साहवर्धन किया। जिले की खेल नर्सरी लाडवा से चयनित तीन खिलाड़ियों कप्तान वंशिका, अंशु और खुशी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी वेद दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामरतन सिंह, एईओ कुलदीप मलिक, एईईओ सुशील कुमार सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।