{"_id":"6974fb278770eb71b90acc39","slug":"haryana-weather-news-rain-in-haryana-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather: हरियाणा में बर्फीली हवाओं से शीतलहर, कुछ जगहों पर जमा पाला; आगे ऐसा रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather: हरियाणा में बर्फीली हवाओं से शीतलहर, कुछ जगहों पर जमा पाला; आगे ऐसा रहेगा मौसम
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:32 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अगले दो दिनों तक ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश से ठंड बढ़ गई है।
हरियाणा में बढ़ी ठंड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ गुजरते ही बर्फीली हवाओं के कहर से प्रदेश में शनिवार को शीत दिवस व शीतलहर की स्थिति बनी रही। इस दौरान कुछ जगहों पर पाला भी जमा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आगामी दो दिनों तक ठंड और सताएगी। 26 जनवरी की रात एक विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम में बदलाव आएगा।
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के बाद जैसे ही पश्चिमी मौसम आगे निकला, वैसे ही उत्तरी बर्फीली सर्द हवाओं ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। उत्तरी हवाओं का रुख सीधे मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली पर होने से शीतलहर से गंभीर शीतलहर और पाला जमने की गतिविधियों को दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश में 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गति से उत्तरी बर्फीली हवाओं के चलने से वातावरण में प्रचुर मात्रा में नमी होने के बावजूद सुबह कोहरा नहीं छाया। इस वजह से शीतलहर के असर से प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान में भारी गिरावट और दिन का पारा चमकदार धूप के बावजूद लुढ़क गया है। इस दौरान दिन के तापमान में 5.5 डिग्री और रात के तापमान में 11 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अगले दो दिनों तक ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 10 डिग्री से नीचे और पश्चिमी जिले सिरसा, फतेहाबाद, हिसार व भिवानी और दक्षिणी जिलों चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम व नूंह में कुछ स्थानों पर रात्रि तापमान जमाव बिंदु और आसपास बनने की संभावना है। यहां कुछ स्थानों पर पाला जमने और शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति देखने को मिलेगी।
भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 26 जनवरी शाम को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में 26 जनवरी रात और 27 व 28 जनवरी के दौरान बिखराव वाली हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
ये रहा अधिकतम व न्यूनतम तापमान
अंबाला-15.5-6.2
हिसार-15.4-1.6
करनाल-16.6-4.0
नारनौल-15.0-2.5
रोहतक-15.7-4.7
भिवानी-13.5-3.0
गुरुग्राम-16.5-7.9
जींद-14.9-4.4
नूंह-17.1-8.3
पानीपत-15.2-5.4
अंबाला-15.5-6.2
हिसार-15.4-1.6
करनाल-16.6-4.0
नारनौल-15.0-2.5
रोहतक-15.7-4.7
भिवानी-13.5-3.0
गुरुग्राम-16.5-7.9
जींद-14.9-4.4
नूंह-17.1-8.3
पानीपत-15.2-5.4