सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Inter-College State Wrestling Championship: Vikas from UTD Bhiwani shined in the 97 kg wrestling category

अंतरमहाविद्यालय राज्य कुश्ती चैंपियनशिप : 97 किग्रा वर्ग की कुश्ती में यूटीडी भिवानी के विकास ने मारी बाजी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
Inter-College State Wrestling Championship: Vikas from UTD Bhiwani shined in the 97 kg wrestling category
विज्ञापन
हिसार। गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय अंतरमहाविद्यालय राज्य कुश्ती चैंपियनशिप का आगाज हो गया। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग के मुकाबले हुए, जिसमें 97 किग्रा भार वर्ग में यूटीडी भिवानी के विकास ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी महाविद्यालयों तथा यूटीडी की टीमें भाग ले रही हैं।
Trending Videos

चैंपियनशिप का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से नशे से दूर रहकर खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी ने बताया कि 21 जनवरी को होने वाले समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह में मास्टर एथलेटिक्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर ढिल्लो मुख्य अतिथि के रूप में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता भाजपा हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी करेंगे।
कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजन सचिव एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंह दूहन ने बताया कि पहले दिन पुरुष वर्ग की पांच भार श्रेणियों में मुकाबले हुए, जिनमें कुल 22 टीमों ने भाग लिया।
उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रेक्षक बलबीर दहिया और कंपटीशन डायरेक्टर अजय लोहान की देखरेख में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। सभी विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, पदक व प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि विजेता महाविद्यालय को चैंपियनशिप ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
मंगलवार को महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन शैली के मुकाबले होंगे। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी निर्मला बूरा मंगलवार को विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगी। बुधवार को समापन समारोह की अध्यक्षता हांसी भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी करेंगे, जिसमें डॉ. धर्मवीर ढिल्लो विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था एचएयू और जाट कॉलेज के छात्रावासों में की गई है। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार, प्रो. बलजीत सिंह, प्रो. राममेहर सिंह मलिक, डॉ. जगबीर बूरा, प्रो. मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। आयोजन में उपप्राचार्य राजेंद्र सेवदा, डॉ. राजेश पूनिया, डॉ. नागेंद्र तोमर, चंद्रकांत आदि माैजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed