{"_id":"696e7f9c8b48400422078138","slug":"western-disturbance-active-day-and-night-temperatures-may-rise-by-up-to-4-degrees-hisar-news-c-21-hsr1005-794259-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, दिन व रात के तापमान में 4 डिग्री तक बढ़ोतरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, दिन व रात के तापमान में 4 डिग्री तक बढ़ोतरी
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। सोमवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे सर्दी का असर कुछ कम हुआ। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 21 जनवरी तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और एक-दो जगहों पर बूंदाबांदी की भी संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि सोमवार रात को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके असर से दिन व रात के तापमान में वृद्धि हुई है। गुरुग्राम व पलवल में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सभी जिलों में दिन के तापमान 20 डिग्री से ऊपर पहुंच गए। वहीं, सिरसा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा, जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रहा। मगर, कहीं भी शीतलहर और शीत दिवस की स्थिति देखने को नहीं मिली।
-- -- -- -- -- --
आगे ऐसा रहेगा मौसम
21 जनवरी तक आंशिक बादल छाएंगे और सीमित जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। 22 जनवरी के बाद एक के बाद एक करके चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से जनवरी के अंत और फरवरी महीने की शुरुआत तक हल्की से मध्यम बारिश, तेज़ गति की हवाओं के साथ गरज चमक और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना रहेगी। इसके बाद ठंड एक बार फिर से अपने तेवरों को दिखाएगी।
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि सोमवार रात को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके असर से दिन व रात के तापमान में वृद्धि हुई है। गुरुग्राम व पलवल में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सभी जिलों में दिन के तापमान 20 डिग्री से ऊपर पहुंच गए। वहीं, सिरसा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा, जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रहा। मगर, कहीं भी शीतलहर और शीत दिवस की स्थिति देखने को नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे ऐसा रहेगा मौसम
21 जनवरी तक आंशिक बादल छाएंगे और सीमित जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। 22 जनवरी के बाद एक के बाद एक करके चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से जनवरी के अंत और फरवरी महीने की शुरुआत तक हल्की से मध्यम बारिश, तेज़ गति की हवाओं के साथ गरज चमक और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना रहेगी। इसके बाद ठंड एक बार फिर से अपने तेवरों को दिखाएगी।