{"_id":"697512fda97dbaea4106bbc4","slug":"police-administration-alert-instructions-to-take-action-against-suspects-hisar-news-c-21-hld1018-798342-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: पुलिस प्रशासन सतर्क, संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: पुलिस प्रशासन सतर्क, संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय महाविद्यालय के मैदान में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री महिपाल ढांडा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। परेड की कमान डीएसपी प्रिया संभालेंगी। परेड में जिला पुलिस की 2 प्लाटून, हरियाणा सशस्त्र पुलिस की 1 प्लाटून, हरियाणा गृह रक्षी की 1 प्लाटून, एनसीसी (लड़के और लड़कियों) की 2 प्लाटून और स्काउट की 2 प्लाटून हिस्सा लेंगी।
एसपी शशांक कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। कार्यक्रम स्थल पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबे, धर्मशालाएं, गेस्ट हाउस और भीड़ वाले स्थानों की भी जांच की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पंचायत भवन की ओर का द्वार खुला रहेगा
राजकीय महाविद्यालय मैदान में प्रवेश के लिए केवल पंचायत भवन की ओर का द्वार खुला रहेगा। सभी व्यक्तियों की तलाशी अनिवार्य होगी। अतिरिक्त पुलिस बल रिजर्व में तैनात रहेगा। यातायात व्यवस्था के लिए डीएसपी तरुण शर्मा नोडल अधिकारी होंगे। फव्वारा चौक से महाविद्यालय तक विशेष रूट लागू किया गया है। पंचायत भवन गेट, राजगढ़ रोड और महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर नाकाबंदी की गई है। आम जनता के वाहनों की पार्किंग पंचायत भवन के खाली मैदान में की जाएगी।
Trending Videos
एसपी शशांक कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। कार्यक्रम स्थल पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबे, धर्मशालाएं, गेस्ट हाउस और भीड़ वाले स्थानों की भी जांच की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत भवन की ओर का द्वार खुला रहेगा
राजकीय महाविद्यालय मैदान में प्रवेश के लिए केवल पंचायत भवन की ओर का द्वार खुला रहेगा। सभी व्यक्तियों की तलाशी अनिवार्य होगी। अतिरिक्त पुलिस बल रिजर्व में तैनात रहेगा। यातायात व्यवस्था के लिए डीएसपी तरुण शर्मा नोडल अधिकारी होंगे। फव्वारा चौक से महाविद्यालय तक विशेष रूट लागू किया गया है। पंचायत भवन गेट, राजगढ़ रोड और महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर नाकाबंदी की गई है। आम जनता के वाहनों की पार्किंग पंचायत भवन के खाली मैदान में की जाएगी।