{"_id":"69727ca5123f5e42ac09251a","slug":"revival-of-saraswati-river-from-adi-badri-to-otu-head-a-priority-rana-hisar-news-c-21-hsr1005-796221-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"आदि बद्री से ओटू हेड तक सरस्वती नदी का पुनर्जीवन प्राथमिकता : राणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आदि बद्री से ओटू हेड तक सरस्वती नदी का पुनर्जीवन प्राथमिकता : राणा
विज्ञापन
राखीगढ़ी में साइट नंबर तीन का दौरा करते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।
विज्ञापन
नारनौंद (हिसार)। प्रदेश सरकार आदि बद्री से लेकर सिरसा जिले के ओटू हेड तक सरस्वती नदी के पुनर्जीवन के लिए निरंतर और ठोस प्रयास कर रही है। सरस्वती केवल एक नदी नहीं बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृति, सभ्यता और पहचान का प्रतीक है। यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव राखीगढ़ी स्थित म्यूजियम परिसर में आयोजित सरस्वती महोत्सव-2026 के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही।
कृषि मंत्री ने सरस्वती हेरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड एवं पुरातत्व विभाग की ओर से लगाई गई विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सरस्वती नदी से संबंधित प्रचार सामग्री के साथ राखीगढ़ी के पुरातात्विक स्थलों से प्राप्त महत्वपूर्ण वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया। मंत्री हर वस्तु को ध्यानपूर्वक देखा और इनसे जुड़ी ऐतिहासिक व वैज्ञानिक जानकारियों के बारे में विशेषज्ञों से विस्तार से चर्चा की। सरस्वती नदी और सिंधु-सरस्वती सभ्यता पर मंत्री की गहन जानकारी देखकर उपस्थित लोग प्रभावित हुए।
विरासत संरक्षण पर दिया जोर
मंत्री ने कहा कि नवीनतम शोध और पुरातात्विक खोजों से यह सिद्ध हुआ है कि सरस्वती नदी घाटी क्षेत्र में हजारों हड़प्पाकालीन स्थल मौजूद हैं जिनमें सबसे अधिक संख्या हरियाणा में है। आधुनिक तकनीक के साथ विरासत का संरक्षण ही सच्चा विकास है। उन्होंने राखीगढ़ी के पुरातात्विक स्थलों का दौरा कर टीला नंबर तीन पर बने भवनों, कुओं तथा टीला नंबर एक स्थित अस्थायी म्यूजियम में रखी वस्तुओं का भी अवलोकन किया।
ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। दूषित पानी की निकासी की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित मंत्री व अधिकारियों से बातचीत की और समाधान का आश्वासन दिया। विद्यार्थियों से संवाद में उन्होंने मेहनत, अनुशासन और खेलों को जीवन में सफलता का आधार बताया। कार्यक्रम में एसडीएम विकास यादव, जिला परिषद सदस्य दिनेश श्योराण, सरपंच प्रतिनिधि बंटी आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
कृषि मंत्री ने सरस्वती हेरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड एवं पुरातत्व विभाग की ओर से लगाई गई विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सरस्वती नदी से संबंधित प्रचार सामग्री के साथ राखीगढ़ी के पुरातात्विक स्थलों से प्राप्त महत्वपूर्ण वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया। मंत्री हर वस्तु को ध्यानपूर्वक देखा और इनसे जुड़ी ऐतिहासिक व वैज्ञानिक जानकारियों के बारे में विशेषज्ञों से विस्तार से चर्चा की। सरस्वती नदी और सिंधु-सरस्वती सभ्यता पर मंत्री की गहन जानकारी देखकर उपस्थित लोग प्रभावित हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरासत संरक्षण पर दिया जोर
मंत्री ने कहा कि नवीनतम शोध और पुरातात्विक खोजों से यह सिद्ध हुआ है कि सरस्वती नदी घाटी क्षेत्र में हजारों हड़प्पाकालीन स्थल मौजूद हैं जिनमें सबसे अधिक संख्या हरियाणा में है। आधुनिक तकनीक के साथ विरासत का संरक्षण ही सच्चा विकास है। उन्होंने राखीगढ़ी के पुरातात्विक स्थलों का दौरा कर टीला नंबर तीन पर बने भवनों, कुओं तथा टीला नंबर एक स्थित अस्थायी म्यूजियम में रखी वस्तुओं का भी अवलोकन किया।
ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। दूषित पानी की निकासी की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित मंत्री व अधिकारियों से बातचीत की और समाधान का आश्वासन दिया। विद्यार्थियों से संवाद में उन्होंने मेहनत, अनुशासन और खेलों को जीवन में सफलता का आधार बताया। कार्यक्रम में एसडीएम विकास यादव, जिला परिषद सदस्य दिनेश श्योराण, सरपंच प्रतिनिधि बंटी आदि उपस्थित रहे।