{"_id":"69727c102b57cd53b00c970e","slug":"strictness-100-reels-of-chinese-made-thread-seized-three-shopkeepers-arrested-hisar-news-c-21-hsr1005-796621-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: सख्ती...चीन निर्मित मांझे की 100 चरखी जब्त, तीन दुकानदार पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: सख्ती...चीन निर्मित मांझे की 100 चरखी जब्त, तीन दुकानदार पकड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 23 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हांसी। वसंत पंचमी से पहले पुलिस ने अवैध रूप से चीन निर्मित डोर (मांझा) बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वीरवार को डडल पार्क क्षेत्र निवासी शंकर लाल, रामपुरा मोहल्ला के रिंकू व सतीश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 100 चरखी डोर और डोर भरने की दो मशीनेें बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद आरोपियों से जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
किला बाजार पुलिस चौकी से जांच अधिकारी जसवीर ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व अपराध रोकथाम के लिए रामपुरा मोहल्ला में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी अपनी दुकानों में अवैध रूप से चीन निर्मित डोर बेच रहे हैं। पुलिस ने शंकर लाल की दुकान से 42 चरखी डोर और डोर भरने की मशीन बरामद की। आरोपी रिंकू की दुकान से 27 चरखी डोर व डोर भरने की मशीन बरामद हुई। आरोपी सतीश की दुकान से भी 31 चरखी डोर बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि चीन निर्मित डोर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
किला बाजार पुलिस चौकी से जांच अधिकारी जसवीर ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व अपराध रोकथाम के लिए रामपुरा मोहल्ला में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी अपनी दुकानों में अवैध रूप से चीन निर्मित डोर बेच रहे हैं। पुलिस ने शंकर लाल की दुकान से 42 चरखी डोर और डोर भरने की मशीन बरामद की। आरोपी रिंकू की दुकान से 27 चरखी डोर व डोर भरने की मशीन बरामद हुई। आरोपी सतीश की दुकान से भी 31 चरखी डोर बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि चीन निर्मित डोर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन