{"_id":"697bad69f6d6b13a0a088076","slug":"the-family-members-accused-the-young-man-and-woman-of-pushing-them-down-hisar-news-c-21-hsr1020-800713-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: परिजनों ने युवक-युवती को धक्का देकर नीचे गिराने का आरोप लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: परिजनों ने युवक-युवती को धक्का देकर नीचे गिराने का आरोप लगाया
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:44 AM IST
विज्ञापन
हांसी शहर थाना में पहुंचे घायल युवक विकास के परिजन। जागरूक पाठक
विज्ञापन
हांसी। काली देवी चौक के पास युवक-युवती के मकान की छत से गिरने के मामले में वीरवार को नया मोड़ आया। ढाणी शोभा निवासी घायल युवक विकास के परिजनों ने वीरवार को शहर थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों को धक्का देकर नीचे गिराया गया था। आरोपी रुपये देकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव भी बना रहे हैं।
शेखपुरा के सरपंच प्रदीप लादी ने कहा कि विकास को दो लोगों ने गिराया, जिससे उसकी शरीर के कई अंग टूट गए। घटना के समय शराब की पार्टी में चार लोग मौजूद थे और आपसी कहासुनी के चलते यह हादसा हुआ। विकास के चाचा सुभाष ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने दोनों को नीचे गिराया और यह हादसा नहीं है। आरोपी अब समझौते का दबाव बना रहे हैं।
जांच अधिकारी सुखजीत सिंह ने बताया कि परिजनों और पंचायत की शिकायत पर हर पहलू की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
युवती की मौके पर मौत, युवक का चल रहा उपचार :
शनिवार को काली देवी चौक के समीप दुकान के प्रथम तल पर बने कमरे की खिड़की से युवक-युवती नीचे गिर गए थे। चरखी दादरी निवासी रजनी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसका साथा विकास घायल हो गया था। उसका हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद युवती के परिजनों में पुलिस को बयान दर्ज करवाकर इत्तफाकिया कार्रवाई करवाई थी।
Trending Videos
शेखपुरा के सरपंच प्रदीप लादी ने कहा कि विकास को दो लोगों ने गिराया, जिससे उसकी शरीर के कई अंग टूट गए। घटना के समय शराब की पार्टी में चार लोग मौजूद थे और आपसी कहासुनी के चलते यह हादसा हुआ। विकास के चाचा सुभाष ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने दोनों को नीचे गिराया और यह हादसा नहीं है। आरोपी अब समझौते का दबाव बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी सुखजीत सिंह ने बताया कि परिजनों और पंचायत की शिकायत पर हर पहलू की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
युवती की मौके पर मौत, युवक का चल रहा उपचार :
शनिवार को काली देवी चौक के समीप दुकान के प्रथम तल पर बने कमरे की खिड़की से युवक-युवती नीचे गिर गए थे। चरखी दादरी निवासी रजनी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसका साथा विकास घायल हो गया था। उसका हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद युवती के परिजनों में पुलिस को बयान दर्ज करवाकर इत्तफाकिया कार्रवाई करवाई थी।