{"_id":"697ba0999d6d8b31800ed3b9","slug":"three-accused-sent-to-jail-12-lakh-rupees-recovered-mastermind-kundan-on-two-day-remand-in-the-bank-theft-case-of-nangthala-village-hisar-news-c-21-hsr1020-800610-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: तीन आरोपी जेल भेजे, 12 लाख रुपये बरामद, गांव नंगथला के बैंक में चोरी मामले में मास्टरमाइंड कुंदन दो दिन के रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: तीन आरोपी जेल भेजे, 12 लाख रुपये बरामद, गांव नंगथला के बैंक में चोरी मामले में मास्टरमाइंड कुंदन दो दिन के रिमांड पर
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। अग्रोहा क्षेत्र के गांव नंगथला में हरियाणा ग्रामीण बैंक में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को वीरवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मास्टरमाइंड कुंदन कुमार को दो दिन के और रिमांड पर लिया है ताकि उससे बाकी की जानकारी और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा सके। चारों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 12 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि बिहार के मुंगेर जिले के गांव चारगांव निवासी कुंदन कुमार, बिहार के भागलपुर जिले के मंदिरविल गांव निवासी गौतम कुमार, पश्चिम बंगाल के वर्धमान निवासी सूरज मिस्त्री और चेतन को आठ दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपियों को बैंक ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट कराया गया।
11 जनवरी को बैंक से चोरी किए थे 27.92 लाख रुपये :
11 जनवरी की रात छह आरोपियों ने बैंक के स्ट्रांग रूम की तिजोरी से 27.92 लाख रुपये चोरी किए थे। चोरी से पहले आरोपियों ने बैंक के पास शराब भी पी। इसके बाद वे अपने वाहन में बैठकर फरार हो गए और पंजाब में आपस में कैश का बंटवारा किया। आरोपियों ने अलग-अलग जगहों पर छिपकर पुलिस से बचने की योजना बनाई थी। घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने 21 जनवरी को गुरुग्राम के फरुखनगर से कुंदन कुमार, गौतम कुमार और सूरज मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया। इसी दिन हिसार से एक अन्य आरोपी चेतन को भी पकड़ा गया। दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
Trending Videos
जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि बिहार के मुंगेर जिले के गांव चारगांव निवासी कुंदन कुमार, बिहार के भागलपुर जिले के मंदिरविल गांव निवासी गौतम कुमार, पश्चिम बंगाल के वर्धमान निवासी सूरज मिस्त्री और चेतन को आठ दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपियों को बैंक ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 जनवरी को बैंक से चोरी किए थे 27.92 लाख रुपये :
11 जनवरी की रात छह आरोपियों ने बैंक के स्ट्रांग रूम की तिजोरी से 27.92 लाख रुपये चोरी किए थे। चोरी से पहले आरोपियों ने बैंक के पास शराब भी पी। इसके बाद वे अपने वाहन में बैठकर फरार हो गए और पंजाब में आपस में कैश का बंटवारा किया। आरोपियों ने अलग-अलग जगहों पर छिपकर पुलिस से बचने की योजना बनाई थी। घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने 21 जनवरी को गुरुग्राम के फरुखनगर से कुंदन कुमार, गौतम कुमार और सूरज मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया। इसी दिन हिसार से एक अन्य आरोपी चेतन को भी पकड़ा गया। दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।