{"_id":"697515a5cc34d006bf0c6ab4","slug":"triple-attack-of-weather-hisar-news-c-21-hsr1005-798304-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: मौसम का ट्रिपल अटैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: मौसम का ट्रिपल अटैक
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
हिसार। गांव धान्सू के खेतों में जमा हुआ पाला।
विज्ञापन
हिसार। पश्चिमी विक्षोभ गुजरते ही जिले में मौसम ने ट्रिपल अटैक दिखाया। शनिवार को शीत दिवस और शीत लहर के साथ-साथ कुछ स्थानों पर पाला भी जमा। किसानों ने बताया कि अगर पाला लंबे समय तक बना रहता है, तो इससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
शनिवार सुबह मौसम साफ रहा, जिससे धूप भी खिल गई। हालांकि तेज बर्फीली हवाओं ने धूप के असर को कम कर ठिठुरन बढ़ा दी। दिन भर पार्कों में धूप का आनंद लेने लोग आए, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.4 डिग्री नीचे है। शुक्रवार की तुलना में न्यूनतम तापमान में 10.7 डिग्री की गिरावट आई।
ग्रामीण क्षेत्रों में पाले की चपेट
ग्रामीण एरिया में शनिवार सुबह कई जगहों पर पाला जमा मिला। किसानों ने बताया कि उन्होंने उम्मीद थी कि बारिश से फसलों को फायदा होगा, लेकिन पाला देखकर उनकी चिंता बढ़ गई। उनका कहना है कि यदि पाला अधिक समय तक और अधिक मात्रा में गिरता है, तो यह फसलों के लिए नुकसानदायक साबित होगा।
Trending Videos
शनिवार सुबह मौसम साफ रहा, जिससे धूप भी खिल गई। हालांकि तेज बर्फीली हवाओं ने धूप के असर को कम कर ठिठुरन बढ़ा दी। दिन भर पार्कों में धूप का आनंद लेने लोग आए, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.4 डिग्री नीचे है। शुक्रवार की तुलना में न्यूनतम तापमान में 10.7 डिग्री की गिरावट आई।
ग्रामीण क्षेत्रों में पाले की चपेट
ग्रामीण एरिया में शनिवार सुबह कई जगहों पर पाला जमा मिला। किसानों ने बताया कि उन्होंने उम्मीद थी कि बारिश से फसलों को फायदा होगा, लेकिन पाला देखकर उनकी चिंता बढ़ गई। उनका कहना है कि यदि पाला अधिक समय तक और अधिक मात्रा में गिरता है, तो यह फसलों के लिए नुकसानदायक साबित होगा।