{"_id":"692ca82714db446b4e053084","slug":"auto-drivers-pick-up-passengers-in-the-middle-of-the-road-fearing-neither-traffic-jams-nor-fines-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119259-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: ऑटो चालक बीच सड़क भरते हैं सवारी, न जाम लगने की और न चालान का डर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: ऑटो चालक बीच सड़क भरते हैं सवारी, न जाम लगने की और न चालान का डर
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
फोटो 58 : रेलवे रोड के मुंहाने पर सवारियां लेते हुए ऑटो चालक। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहर में अति व्यस्त चौराहों और सड़कों पर ऑटो चालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। कहीं भी ऑटो बीच में रोककर सवारी भरना आदत में शुमार हो गया है। जहां सवारी दिखी नहीं कि ऑटो चालक ब्रेक लगा देते हैं और पीछे से आने वाले वाहन से हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।
इनकी मनमानी यही नहीं रुकती बल्कि मनमाने तरीके से ऑटो और ई-रिक्शा खड़ा करते हैं। इससे न केवल वाहन चालकों बल्कि पैदल राहगीरों को भी आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहादुरगढ़ शहर में ऑटो और ई-रिक्शा चार हजार से अधिक हैं।
ऑटो-ई-रिक्शा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-6, झज्जर रोड, आईटीआई, सेक्टर-2, सेक्टर-9, बालौर मोड़, नजफगढ़ मोड़, सांखोल, कसार, जाखौदा के अलावा एचएसआईआईडीसी सेक्टर-16, 17, आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-ए व बी के अलावा लाइनपार के विभिन्न स्थानों के लिए चलते हैं। शहर में नाहरा-नाहरी मोड़, रेलवे रोड मोड़, के अलावा बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे से सवारियां भरते हैं। इनके अलावा यह सड़क पर सवारियों के लिए कहीं भी अचानक ब्रेक लगा देते हैं। इससे हादसा होने की संभावना रहती है।
शहर के मॉडल टाउन निवासी दीपक शर्मा, नई बस्ती निवासी अमित कुमार, काठ मंडी निवासी नीरज शर्मा, अग्रवाल कॉलोनी निवासी जगदीश ने बताया कि ऑटो चालकों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि वे सड़क के बीच चलते-चलते अचानक ब्रेक लगा देते हैं। नीरज शर्मा ने बताया कि वीरवार को दोपहर के समय वह सांखोल गांव से दिल्ली की तरफ अपनी कार से जा रहे थे।
जैसे ही वह झज्जर मोड़ के सामने पहुंचे तो ऑटो चालक ने अचानक से बीच में ही सवारी भरने के लिए ब्रेक लगा दिए। गनीमत यह रही कि ऑटो में उनकी कार की टक्कर नहीं हुई। जब उन्होंने ऑटो चालक से इस तरह ब्रेक लगाने पर एतराज जताया तो चालक झगड़ने लगा। पुलिस अधिकारियों को ऑटो चालक की मनमानी रोकनी चाहिए।
वर्जन
सड़कों पर बेतरतीब खड़े ऑटो और ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। चालान किए जा रहे हैं। यदि फिर भी वह बाज नहीं आ रहे हैं तो कार्रवाई और सख्त की जाएगी। -महेश कुमार, एसएचओ, टै्रफिक बहादुरगढ़।
Trending Videos
इनकी मनमानी यही नहीं रुकती बल्कि मनमाने तरीके से ऑटो और ई-रिक्शा खड़ा करते हैं। इससे न केवल वाहन चालकों बल्कि पैदल राहगीरों को भी आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहादुरगढ़ शहर में ऑटो और ई-रिक्शा चार हजार से अधिक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑटो-ई-रिक्शा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-6, झज्जर रोड, आईटीआई, सेक्टर-2, सेक्टर-9, बालौर मोड़, नजफगढ़ मोड़, सांखोल, कसार, जाखौदा के अलावा एचएसआईआईडीसी सेक्टर-16, 17, आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-ए व बी के अलावा लाइनपार के विभिन्न स्थानों के लिए चलते हैं। शहर में नाहरा-नाहरी मोड़, रेलवे रोड मोड़, के अलावा बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे से सवारियां भरते हैं। इनके अलावा यह सड़क पर सवारियों के लिए कहीं भी अचानक ब्रेक लगा देते हैं। इससे हादसा होने की संभावना रहती है।
शहर के मॉडल टाउन निवासी दीपक शर्मा, नई बस्ती निवासी अमित कुमार, काठ मंडी निवासी नीरज शर्मा, अग्रवाल कॉलोनी निवासी जगदीश ने बताया कि ऑटो चालकों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि वे सड़क के बीच चलते-चलते अचानक ब्रेक लगा देते हैं। नीरज शर्मा ने बताया कि वीरवार को दोपहर के समय वह सांखोल गांव से दिल्ली की तरफ अपनी कार से जा रहे थे।
जैसे ही वह झज्जर मोड़ के सामने पहुंचे तो ऑटो चालक ने अचानक से बीच में ही सवारी भरने के लिए ब्रेक लगा दिए। गनीमत यह रही कि ऑटो में उनकी कार की टक्कर नहीं हुई। जब उन्होंने ऑटो चालक से इस तरह ब्रेक लगाने पर एतराज जताया तो चालक झगड़ने लगा। पुलिस अधिकारियों को ऑटो चालक की मनमानी रोकनी चाहिए।
वर्जन
सड़कों पर बेतरतीब खड़े ऑटो और ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। चालान किए जा रहे हैं। यदि फिर भी वह बाज नहीं आ रहे हैं तो कार्रवाई और सख्त की जाएगी। -महेश कुमार, एसएचओ, टै्रफिक बहादुरगढ़।