सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Entry scanner on KMP is out of order for 8 months, toll being deducted four times

Jhajjar-Bahadurgarh News: 8 महीने से केएमपी पर एंट्री स्कैनर खराब, चार गुना कट रहा टोल

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़ Updated Mon, 01 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
Entry scanner on KMP is out of order for 8 months, toll being deducted four times
फोटो 53 : बिजेंद्र जायसवाल, मैनेजर, केएमपी टोल
विज्ञापन
बहादुरगढ़। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे पर 8 महीने से सफर करना वाहन चालकों के लिए भारी पड़ रहा है। यहां पर टोल के एंट्री गेट पर लगे स्कैनर खराब हो चुके हैं। वे गाड़ियों पर लगे टोल स्टीकर को स्कैन नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण कुछ दूरी के सफर के लिए भी वाहन चालकों से चार गुना टोल वसूला जा रहा है।
Trending Videos

बहादुरगढ़ से कुंडली जाने के लिए यूं तो 73 रुपये का टोल लगता है लेकिन काफी समय से वाहन चालकों की जेब काटी जा रही है और यहां तक की दूरी तय करने के 280 रुपये वसूले जा रहे हैं। दरअसल, केएमपी पर प्रति किलोमीटर सफर करने के हिसाब से टोल देना होता है। इसके लिए टोल के एंट्री पॉइंट पर पर लगा स्कैनर या रीडर गाड़ी पर लगे स्टीकर को स्कैन करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिस टोल से गाड़ी एग्जिट करती है उस दूरी का टोल भुगतान एग्जिट पॉइंट पर वसूला जाता है लेकिन ये पूरी व्यवस्था अब खराब हो गई है। बहादुरगढ़ से कुंडली तक केएमपी की दूरी करीब 40 किलोमीटर है और उस पर नियमों के हिसाब से करीबन 73 रुपये का टोल बनता है लेकिन केएमपी से बहादुरगढ़ से कुंडली जाने वालों को हर रोज 73 की बजाय 280 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है यानी 207 रुपये ज्यादा।
टोल व्यवस्था के इस घोटाले से वाहन चालकों में रोष है। लोगों का कहना है कि टोल कटने का मैसेज भी काफी दूर जाने के बाद उनके फोन पर आता है जिसके कारण वे मौके पर शिकायत भी नहीं कर पाते हैं। अनुमान के मुताबिक केएमपी टोल प्लाजा से हर रोज 40 से 60 हजार वाहन एंट्री एग्जिट करते हैं। अब इनमें से अगर 25 प्रतिशत वाहनों के साथ भी एंट्री एग्जिट वाला झोल हो रहा है तो हर रोज लाखों रुपये का डाका लोगों की जेब पर पड़ रहा है।

बहादुरगढ़ से कुंडली की तरफ जाने वाले एचएल सिटी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह केएमपी के जरिये कुंडली की तरफ गए थे लेकिन उनका केएमपी पर टोल प्लाजा क्रासिंग पर 280 रुपये का टोल कटा। 24 घंटे में वापस आए तो फिर टोल काटा गया। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि ऐसा नही है कि केएमपी टोल के एट्री स्कैनर केवल बहादुरगढ़ टोल पर ही खराब हैं। पता चला है कि पूरे केएमपी रूट पर यही हालात हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी अधिकारियों से मेल पर की है लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया है।

वहीं वाहन चालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ केएमपी से होकर ही जम्मू कटरा एक्सप्रेस वे का सफर शुरू होता है। जम्मू कटरा एक्सप्रेस वे से होकर बहादुरगढ़ और दिल्ली आने के लिए केएमपी के बहादुरगढ़ टोल को पार करना होता है लेकिन जम्मू कटरा एक्सप्रेस वे से केएमपी का एंट्री पॉइंट भी बंद है।
इसके कारण बहादुरगढ़ के एग्जिट पॉइंट पर भी वाहन चालकों को कहीं ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है जबकि सफर महज कुछ किलोमीटर का ही है। वहीं टोल मैनेजर, केएमपी, बहादुरगढ़ बिजेंद्र जायसवाल का कहना है कि केएमपी पर महीने भर से समस्या आ रही है। सिस्टम में सुधार किया जा रहा है।

इंसेट
यह है टोल रेट
केएमपी एक्सप्रेस-वे 135 किलोमीटर लंबा है। इस पर 12 टोल प्लाजा हैं जिसमें 10 एंट्री-एग्जिट प्वाइंट हैं। केएमपी पर सफर करने के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल का भुगतान करना होता है । 31 मार्च 2025 से केएमपी पर चलने वाले एलएमवी को 1 रुपये 84 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल का भुगतान करना होता है। वहीं एलसीवी, एलजीवी और मिनी बस के लिए 2 रुपये 97 पैसे और टै्रक व बसों के लिए 6 रुपये 23 पैसे प्रति किलोमीटर का टोल लिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed