{"_id":"69485dda931ef30231011296","slug":"basketball-courts-removed-after-players-death-practice-suspended-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119688-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: खिलाड़ी की मौत के बाद हटे बास्केटबॉल कोर्ट, अभ्यास ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: खिलाड़ी की मौत के बाद हटे बास्केटबॉल कोर्ट, अभ्यास ठप
विज्ञापन
-फोटो 59 : मयंक
विज्ञापन
बहादुरगढ़। खिलाड़ी अमन की मौत के बाद प्रशासन ने बास्केटबॉल कोर्ट उखाड़ दिए गए। अब किसी भी स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट न होने से खिलाडि़यों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में जल्द से जल्द बास्केटबॉल कोर्ट बनाने की मांग की है।
खिलाडि़यों को सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है और अभ्यास से वंचित हैं। खिलाडि़यों का कहना है कि वे पढ़ाई और अन्य जिम्मेदारियों के बीच समय निकालकर खेलना चाहते हैं लेकिन उचित स्थान न होने से उनका उत्साह टूट रहा है।
24 नवंबर को बास्केटबॉल पोल गिरने से लाइनपार निवासी अमन की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन की ओर से सभी बॉस्केटबॉल कोर्ट को हटा दिया गया था। इसके बाद से खिलाडि़यों को परेशानी होने लगी है।
वर्जन
मैं प्रतिदिन रेलवे रोड पर स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल खेलने के लिए जाता था। बास्केटबॉल पोल गिरने से मौत का शिकार हुए अमन भी उनके साथ खेलते थे। अब प्रशासन से मांग है कि नए तरीके से यहां पर बास्केटबॉल कोर्ट बनवाया जाए ताकि शहर के खिलाड़ी खेलने से वंचित न रहें।
-धु्रव कुमार, खिलाड़ी, बास्केटबॉल
वर्जन
प्रशासन ने घटना के बाद आश्वासन तो दिए लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नए कोर्ट के निर्माण की कोई योजना सामने नहीं आई है। मांग है कि शहर में कम से कम एक आधुनिक और सुरक्षित बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण जल्द कराया जाए ताकि युवाओं को सुरक्षित वातावरण मिले।
-मयंक, खिलाड़ी, बास्केटबॉल
Trending Videos
खिलाडि़यों को सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है और अभ्यास से वंचित हैं। खिलाडि़यों का कहना है कि वे पढ़ाई और अन्य जिम्मेदारियों के बीच समय निकालकर खेलना चाहते हैं लेकिन उचित स्थान न होने से उनका उत्साह टूट रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
24 नवंबर को बास्केटबॉल पोल गिरने से लाइनपार निवासी अमन की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन की ओर से सभी बॉस्केटबॉल कोर्ट को हटा दिया गया था। इसके बाद से खिलाडि़यों को परेशानी होने लगी है।
वर्जन
मैं प्रतिदिन रेलवे रोड पर स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल खेलने के लिए जाता था। बास्केटबॉल पोल गिरने से मौत का शिकार हुए अमन भी उनके साथ खेलते थे। अब प्रशासन से मांग है कि नए तरीके से यहां पर बास्केटबॉल कोर्ट बनवाया जाए ताकि शहर के खिलाड़ी खेलने से वंचित न रहें।
-धु्रव कुमार, खिलाड़ी, बास्केटबॉल
वर्जन
प्रशासन ने घटना के बाद आश्वासन तो दिए लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नए कोर्ट के निर्माण की कोई योजना सामने नहीं आई है। मांग है कि शहर में कम से कम एक आधुनिक और सुरक्षित बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण जल्द कराया जाए ताकि युवाओं को सुरक्षित वातावरण मिले।
-मयंक, खिलाड़ी, बास्केटबॉल

-फोटो 59 : मयंक