{"_id":"69485e0988c9b6b5f20cd6c7","slug":"meenakshi-has-been-tending-to-the-plants-in-her-home-for-15-years-saying-that-the-garden-brightens-up-the-entire-house-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-129723-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: 15 साल से मीनाक्षी घर में लगी रहीं पौधे, बोलीं-पूरे घर को दमका देती है बगिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: 15 साल से मीनाक्षी घर में लगी रहीं पौधे, बोलीं-पूरे घर को दमका देती है बगिया
विज्ञापन
21jjrp06- चौधरीयान मोहल्ले में पौधों की देखभाल करती मीनाक्षी अरोड़ा।
विज्ञापन
झज्जर। चौधरीयान मोहल्ला निवासी मीनाक्षी अरोड़ा ने अपने घर में अलग-अलग तरह के पौधे लगाए हुए हैं और आंगन को एक बगिया का रूप दिया हुआ है। पिछले 15 साल से उन्होंने घर के आंगन के अलावा मुख्य गेट के पास अलग-अलग तरह से औषधीय पौधे लगाए हुए हैं।
मीनाक्षी अरोड़ा ने बताया कि उनकी यह छोटी सी बगिया पूरे घर को एक अलग ही निखार प्रदान करती है। घर के अंदर वाले हिस्से में छाया वाले पौधे लगाए हुए हैं जिसमें स्नेक प्लांट, एरो केरिया, गुडहल सहित अन्य पौधे लगाए हुए हैं। इसी प्रकार घर के बाहर की तरफ औषधीय पौधे तुलसी, एलोवेरा, मनी प्लांट पौधे लगाए हुए हैं।
उन्होंने बताया कि वह गर्मी के दिनों में दूसरे और सर्दी में तीन से चार दिन में पानी डालती है। इसके अलावा हर 15 दिन में मिट्टी को ठीक किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह सभी पौधे स्वयं खरीदकर लेकर आई हैं।
वह तुलसी के पौधे की पूजा प्रतिदिन करती हैं। इसके अलावा एलोवेरा का पौधा भी चेहरे पर लगाने के काम आता है। उन्होंने बताया कि वैसे तो लोग मनी प्लांट को पैसों को लेकर देखते हैं जिसे कई सालों से अपने घर पर इसे लगाया हुआ है।
वर्जन
गार्डनर सुरेश कुमार ने बताया ठंड का मौसम चल रहा है ऐसे में पौधों की पानी की जरूरत कम हो जाती है। ज्यादा पानी देने से जड़ गल सकती हैं। सुबह पौधों को पानी दें ताकि दिन में पानी अवशोषित हो जाए और रात में जड़ें गीली न रहें। मिट्टी की ऊपरी सतह पर सूखे पत्ते, घास या स्ट्रॉ बिछाएं।
यह मिट्टी को गर्म रखता है और जड़ों को ठंड से बचाता है। देसी खाद या कंपोस्ट सर्दियों में पौधों को पोषण देता है और मिट्टी को हवादार बनाए रखता है। पुराने और सूखे हिस्से पौधों से हटाकर उन्हें रोग और फंगस से बचाएं।
Trending Videos
मीनाक्षी अरोड़ा ने बताया कि उनकी यह छोटी सी बगिया पूरे घर को एक अलग ही निखार प्रदान करती है। घर के अंदर वाले हिस्से में छाया वाले पौधे लगाए हुए हैं जिसमें स्नेक प्लांट, एरो केरिया, गुडहल सहित अन्य पौधे लगाए हुए हैं। इसी प्रकार घर के बाहर की तरफ औषधीय पौधे तुलसी, एलोवेरा, मनी प्लांट पौधे लगाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि वह गर्मी के दिनों में दूसरे और सर्दी में तीन से चार दिन में पानी डालती है। इसके अलावा हर 15 दिन में मिट्टी को ठीक किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह सभी पौधे स्वयं खरीदकर लेकर आई हैं।
वह तुलसी के पौधे की पूजा प्रतिदिन करती हैं। इसके अलावा एलोवेरा का पौधा भी चेहरे पर लगाने के काम आता है। उन्होंने बताया कि वैसे तो लोग मनी प्लांट को पैसों को लेकर देखते हैं जिसे कई सालों से अपने घर पर इसे लगाया हुआ है।
वर्जन
गार्डनर सुरेश कुमार ने बताया ठंड का मौसम चल रहा है ऐसे में पौधों की पानी की जरूरत कम हो जाती है। ज्यादा पानी देने से जड़ गल सकती हैं। सुबह पौधों को पानी दें ताकि दिन में पानी अवशोषित हो जाए और रात में जड़ें गीली न रहें। मिट्टी की ऊपरी सतह पर सूखे पत्ते, घास या स्ट्रॉ बिछाएं।
यह मिट्टी को गर्म रखता है और जड़ों को ठंड से बचाता है। देसी खाद या कंपोस्ट सर्दियों में पौधों को पोषण देता है और मिट्टी को हवादार बनाए रखता है। पुराने और सूखे हिस्से पौधों से हटाकर उन्हें रोग और फंगस से बचाएं।

21jjrp06- चौधरीयान मोहल्ले में पौधों की देखभाल करती मीनाक्षी अरोड़ा।