सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Budget: The government should take strict action against paper leaks and offer job opportunities without discrimination.

बजट : पेपर लीक पर सख्ती करे सरकार, बिना भेदभाव के दे नौकरी देने की उम्मीद

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:53 AM IST
विज्ञापन
Budget: The government should take strict action against paper leaks and offer job opportunities without discrimination.
29jjrp03- झज्जर। नीलम
विज्ञापन
झज्जर। प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाले बजट से विद्यार्थियों और युवाओं को काफी उम्मीदें है। विद्यार्थी सरकारी काॅलेजों में डिजिटल क्लासरूम व लाइब्रेरी और युवा अधिक से अधिक नौकरी की अपेक्षा रख रहे हैं।
Trending Videos

इस वर्ष मार्च माह में हरियाणा सरकार की तरफ से बजट पेश किया जाना है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों से बजट को लेकर आवेदन मांगे है। इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों से बजट को लेकर अपनी-अपनी बातें रख रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




सरकारी कॉलेजों में डिजिटल क्लासरूम और डिजिटल लाइब्रेरी होनी चाहिए। स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर, इंटरनेट और ई-कंटेंट हर छात्र तक पहुंचे। प्रत्येक विद्यार्थी को बिना भेदभाव के छात्रवृति मिलनी चाहिए ताकि किसी भी कैटेगरी का विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में पीछे न रहे। रिसर्च और इनोवेशन के लिए अलग से फंड देना चाहिए ताकि रिसर्च को सुचारू रूप से किया जा सके।

नीलम, विद्यार्थी



सरकार को बजट में शिक्षा पर विशेष फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही बजट में सरकार को निशुल्क या कम लागत वाली सरकारी कोचिंग, ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म और लाइब्रेरी की व्यवस्था करनी ताकि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी व युवा भी बराबरी से तैयारी कर सकें।

वर्षा, विद्यार्थी



नौकरी के लिए अलग-अलग पेपरों के लीक होने की गंभीर समस्या है। सरकार को इस पर सख्त होना चाहिए। पेपर लीक होने से योग्य उम्मीदवारों को भविष्य प्रभावित होता है। यह एक प्रकार का भ्रष्टाचार है जिसमें कुछ लोग रुपयों और लाभ के लिए सिस्टम को खराब कर देते है।

विष्णु अहीरवार, युवा



वह पिछले कई वर्षों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। सरकार से अपेक्षा करते हैं कि बजट में युवाओं के भविष्य को केंद्र में रखा जाए। सरकारी भर्तियां समय पर और पारदर्शी तरीके से हों। परीक्षाओं में देरी और पेपर लीक जैसी समस्याओं पर सख्त कार्रवाई हो। रिक्त पदों को शीघ्र भरना और स्किल डेवलपमेंट योजनाएं बढ़ाना ही लाखों मेहनती युवाओं को सरकारी नौकरी की तरफ वास्तविक रास्ता दिखा सकता है।

संजीव, युवा



शहर के छावनी मोहल्ले में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की हालत पिछले कई वर्षों से काफी खराब है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य पर खतरा बना हुआ है। सरकार को खराब स्थिति के स्कूलों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सरकार और शिक्षा विभाग की तरफ से जल्द से जल्द इस प्रकार के विद्यालय की तरफ ध्यान देकर उनके इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना चाहिए।

मुकुल खटीक, शहरवासी



सरकार सीईटी की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को सरकार नौकरी के अवसर प्रदान करेगी। इसके अलावा कई युवा सीईटी की परीक्षा पास करने से वंचित रह गए हैं। सरकार को सीईटी पास नहीं करने वाले युवाओं को भी नौकरी के अवसर प्रदान करने चाहिए।

सौरव सोलंकी, युवा

29jjrp03- झज्जर। नीलम

29jjrp03- झज्जर। नीलम

29jjrp03- झज्जर। नीलम

29jjrp03- झज्जर। नीलम

29jjrp03- झज्जर। नीलम

29jjrp03- झज्जर। नीलम

29jjrp03- झज्जर। नीलम

29jjrp03- झज्जर। नीलम

29jjrp03- झज्जर। नीलम

29jjrp03- झज्जर। नीलम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article