{"_id":"6928b7e36003ee84490c49ac","slug":"demand-for-regularisation-of-bus-operations-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119185-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: बस संचालन नियमित किए जाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: बस संचालन नियमित किए जाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। झज्जर बस स्टैंड से प्रतिदिन चंडीगढ़ के लिए वाया छारा रोडवेज बस सेवा थी लेकिन कई महीने से वह नियमित नहीं चल रही है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस का संचालन नियमित करने के लिए छारा ग्राम पंचायत ने रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
पंचायत सदस्य अनिल दलाल, विनोद कुमार के अलावा सरपंच की ओर से लिखे पत्र में बताया गया है कि झज्जर से सुबह के समय साढ़े पांच बजे चंडीगढ़ के लिए बस चलती है लेकिन इसका परिचालन प्रतिदिन नहीं हो रहा है। इसका परिचालन नियमित किया जाए इसको लेकर ग्रामीणों ने मांग की है।
इस बस के झज्जर से चंडीगढ़ वाया छारा होकर गुजरने से न केवल छारा बल्कि आसपास के कई गांवों के कर्मचारियों और लोगों को फायदा होता था। अब इस बस का परिचालन नियमित नहीं किया जा रहा है। छारा के ग्रामीणों के साथ झज्जर से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। झज्जर से सुबह के समय इसके अलावा कोई बस चंडीगढ़ के लिए नहीं जाती। लोगों का कहना है कि झज्जर से इस बस में न केवल चंडीगढ़ बल्कि आसपास के जिलों की सवारियां भी सफर करती है। संवाद
Trending Videos
पंचायत सदस्य अनिल दलाल, विनोद कुमार के अलावा सरपंच की ओर से लिखे पत्र में बताया गया है कि झज्जर से सुबह के समय साढ़े पांच बजे चंडीगढ़ के लिए बस चलती है लेकिन इसका परिचालन प्रतिदिन नहीं हो रहा है। इसका परिचालन नियमित किया जाए इसको लेकर ग्रामीणों ने मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बस के झज्जर से चंडीगढ़ वाया छारा होकर गुजरने से न केवल छारा बल्कि आसपास के कई गांवों के कर्मचारियों और लोगों को फायदा होता था। अब इस बस का परिचालन नियमित नहीं किया जा रहा है। छारा के ग्रामीणों के साथ झज्जर से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। झज्जर से सुबह के समय इसके अलावा कोई बस चंडीगढ़ के लिए नहीं जाती। लोगों का कहना है कि झज्जर से इस बस में न केवल चंडीगढ़ बल्कि आसपास के जिलों की सवारियां भी सफर करती है। संवाद