{"_id":"6928b7539ac9e5e41e0d5c54","slug":"the-death-of-two-players-is-unfortunate-agriculture-minister-shyam-singh-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-128826-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो खिलाड़ियों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण : कृषि मंत्री श्याम सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो खिलाड़ियों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण : कृषि मंत्री श्याम सिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर। किसान आंदोलन के पांच साल पूरे होने पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों को समस्या को लेकर लामबंद होना चाहिए। वह जिला परिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। झज्जर और रोहतक में हुई दो खिलाड़ियों की मौत पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
अजय चौटाला के प्रदेश में जंगलराज बताए जाने वाले बयान पर श्याम सिंह राणा ने कहा कि राजनीति और खेल का काम टीम वर्क है। यह किसी एक व्यक्ति का नहीं होता। दिल्ली से लेकर प्रदेश तक, राजनीति और खेल का काम भी टीमवर्क से होता है। समस्याओं को सुनने का काम टीम का है। किसी एक व्यक्ति का नहीं।
Trending Videos
अजय चौटाला के प्रदेश में जंगलराज बताए जाने वाले बयान पर श्याम सिंह राणा ने कहा कि राजनीति और खेल का काम टीम वर्क है। यह किसी एक व्यक्ति का नहीं होता। दिल्ली से लेकर प्रदेश तक, राजनीति और खेल का काम भी टीमवर्क से होता है। समस्याओं को सुनने का काम टीम का है। किसी एक व्यक्ति का नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन