{"_id":"6928acd37dd6ab2b3e00c4e3","slug":"two-passenger-trains-on-delhi-jind-route-cancelled-from-december-1-till-february-28-2026-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119184-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: 1 दिसंबर से दिल्ली, जींद रूट की दो पैसेंजर ट्रेनें 28 फरवरी 2026 तक रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: 1 दिसंबर से दिल्ली, जींद रूट की दो पैसेंजर ट्रेनें 28 फरवरी 2026 तक रद्द
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 64 : बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। अभी कोहरे का मौसम शुरू नहीं हुआ लेकिन रेलवे ने 1 दिसंबर से दिल्ली-जींद रूट की दो पैसेंजर ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया है। वहीं अवध-आसाम एक्सप्रेस गाड़ी को भी हफ्ते में एक दिन रद्द करने का ऐलान किया है।
ऐसे में सर्दी के मौसम में यात्रियों की मुसीबत बढ़ने वाली है। दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति ने इसका विरोध जताया है। साथ ही जब तक कोहरे का मौसम नहीं आता, तब तक ट्रेनों का आवागमन सुचारु रखने की मांग की है।
समिति प्रवक्ता सतपाल हाडा ने कहा कि इस रूट पर पहले से ही यात्रियों के मुकाबले सवारी गाड़ियों की संख्या कम है। ऐसे में ट्रेनों को रद्द करना यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी करना है। समिति ने मांग की है कि गाड़ी संख्या 54424 (हिसार-नई दिल्ली) सवारी गाड़ी में कम से कम आठ डिब्बों की बढ़ोतरी की जाए, ताकि सुबह के समय अपने कार्यालयों और नौकरीपेशा पर जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।
अपील की कि कोहरे के नाम पर रद्द की गईं ट्रेनों को सुचारु रखा जाए। ताकि सर्दी के मौसम में यात्रियों को परेशानी न हो। । रद्द की गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 54031 दिल्ली-जींद सवार गाड़ी शामिल है। जो दिल्ली से सुबह 11:40 पर चलकर 12:46 बजे बहादुरगढ़ और 1:44 पर रोहतक पहुंचती है। गाड़ी संख्या 54034 जींद-दिल्ली सवारी गाड़ी शाम 3:50 बजे जींद से चलकर 4:56 बजे रोहतक और 5355 बजे बहादुरगढ़ स्टेशन पर पहुंचती है। इन दोनों गाड़ियों को 28 फरवरी तक रद्द किया गया है। इनके अलावा अवध-आसाम एक्सप्रेस 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़ के बीच वाया दिल्ली, बहादुरगढ़, रोहतक चलती है, उसे भी सप्ताह में एक दिन रद्द करने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था मार्च 2026 तक लागू रहेगी।
Trending Videos
ऐसे में सर्दी के मौसम में यात्रियों की मुसीबत बढ़ने वाली है। दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति ने इसका विरोध जताया है। साथ ही जब तक कोहरे का मौसम नहीं आता, तब तक ट्रेनों का आवागमन सुचारु रखने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति प्रवक्ता सतपाल हाडा ने कहा कि इस रूट पर पहले से ही यात्रियों के मुकाबले सवारी गाड़ियों की संख्या कम है। ऐसे में ट्रेनों को रद्द करना यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी करना है। समिति ने मांग की है कि गाड़ी संख्या 54424 (हिसार-नई दिल्ली) सवारी गाड़ी में कम से कम आठ डिब्बों की बढ़ोतरी की जाए, ताकि सुबह के समय अपने कार्यालयों और नौकरीपेशा पर जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।
अपील की कि कोहरे के नाम पर रद्द की गईं ट्रेनों को सुचारु रखा जाए। ताकि सर्दी के मौसम में यात्रियों को परेशानी न हो। । रद्द की गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 54031 दिल्ली-जींद सवार गाड़ी शामिल है। जो दिल्ली से सुबह 11:40 पर चलकर 12:46 बजे बहादुरगढ़ और 1:44 पर रोहतक पहुंचती है। गाड़ी संख्या 54034 जींद-दिल्ली सवारी गाड़ी शाम 3:50 बजे जींद से चलकर 4:56 बजे रोहतक और 5355 बजे बहादुरगढ़ स्टेशन पर पहुंचती है। इन दोनों गाड़ियों को 28 फरवरी तक रद्द किया गया है। इनके अलावा अवध-आसाम एक्सप्रेस 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़ के बीच वाया दिल्ली, बहादुरगढ़, रोहतक चलती है, उसे भी सप्ताह में एक दिन रद्द करने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था मार्च 2026 तक लागू रहेगी।