{"_id":"6928b879c69a3aa3e901d0c0","slug":"for-the-first-time-in-eight-years-the-grape-4-ban-was-not-imposed-in-november-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119182-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: 8 साल में पहला मौका जब नवंबर में नहीं लगी ग्रैप 4 की पाबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: 8 साल में पहला मौका जब नवंबर में नहीं लगी ग्रैप 4 की पाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। प्रदूषण के स्तर में दो दिनों से लगातार गिरावट आ रही है। इसके चलते कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लोगों को ग्रैप-3 से राहत दे दी है। 11 नवंबर को एक्यूआई 400 के पार होने के बाद ग्रैप-3 लगाया गया था। इसके बाद 21 नवंबर एक्यूआई में बदलाव किए गए और उन्हें भी लागू किया गया।
खास बात यह है कि नवंबर के 27 दिन बीतने के बाद भी ग्रैप-4 लगाने की जरूरत नहीं पड़ी है। यह वर्ष 2017 में ग्रैप लागू होने के बाद पहला ऐसा मौका है जब सबसे प्रदूषित महीने नवंबर में इसकी नौबत नहीं आई है। सीएक्यूएम के अनुसार, बीते तीन दिनों से एक्यूआई में कमी आ रही है। वीरवार को बहादुरगढ़ का एक्यूआई ऑरेंज जोन में 222 दर्ज हुआ जबकि बुधवार को बहादुरगढ़ में एक्यूआई 217 था।
ग्रैप-1 और 2 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। वीरवार को हवा में नमी का स्तर 44 से 97 प्रतिशत तक रहा। हवा की गति महज 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नवंबर के बाकी बचे दिनों में इससे कम तापमान की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा।
नवंबर के महीने में बारिश के भी कोई आसार नहीं है। 8 साल में पहली बार ऐसा मौका आया है, जब नवंबर माह में ग्रैप-4 की पाबंदियां नहीं लगी है। अन्यथा लगातार वर्षों में लोगों को ग्रैप-4 की पाबंदियों का सामना करना पड़ा था। प्रदूषण को कम करने के लिए नगर परिषद, एचएसआईआईडीसी, नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।
वर्जन
सीएक्यूएम की ओर से गैप-3 में ढील है। पेट्रोल की बीएस-3 और डीजल की बीएस-4 गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। वीरवार को एक्यूआई 222 दर्ज हुआ। ग्रेप-1 और 2 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
-शैलेंद्र अरोड़ा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बहादुरगढ़।
-फोटो 63 : वीरवार को बहादुरगढ़ में ऐसा रहा मौसम का मिजाज। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
खास बात यह है कि नवंबर के 27 दिन बीतने के बाद भी ग्रैप-4 लगाने की जरूरत नहीं पड़ी है। यह वर्ष 2017 में ग्रैप लागू होने के बाद पहला ऐसा मौका है जब सबसे प्रदूषित महीने नवंबर में इसकी नौबत नहीं आई है। सीएक्यूएम के अनुसार, बीते तीन दिनों से एक्यूआई में कमी आ रही है। वीरवार को बहादुरगढ़ का एक्यूआई ऑरेंज जोन में 222 दर्ज हुआ जबकि बुधवार को बहादुरगढ़ में एक्यूआई 217 था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रैप-1 और 2 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। वीरवार को हवा में नमी का स्तर 44 से 97 प्रतिशत तक रहा। हवा की गति महज 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नवंबर के बाकी बचे दिनों में इससे कम तापमान की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा।
नवंबर के महीने में बारिश के भी कोई आसार नहीं है। 8 साल में पहली बार ऐसा मौका आया है, जब नवंबर माह में ग्रैप-4 की पाबंदियां नहीं लगी है। अन्यथा लगातार वर्षों में लोगों को ग्रैप-4 की पाबंदियों का सामना करना पड़ा था। प्रदूषण को कम करने के लिए नगर परिषद, एचएसआईआईडीसी, नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।
वर्जन
सीएक्यूएम की ओर से गैप-3 में ढील है। पेट्रोल की बीएस-3 और डीजल की बीएस-4 गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। वीरवार को एक्यूआई 222 दर्ज हुआ। ग्रेप-1 और 2 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
-शैलेंद्र अरोड़ा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बहादुरगढ़।
-फोटो 63 : वीरवार को बहादुरगढ़ में ऐसा रहा मौसम का मिजाज। संवाद