{"_id":"6931f7f367ef4f9d1307022c","slug":"do-not-trust-unknown-links-calls-or-messages-jaiveer-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119323-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें : जयवीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें : जयवीर
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 58 : लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते जयवीर सिंह। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
बहादुरगढ़। मुख्य सिपाही जयवीर ने ब्रिगेडियर होशियार सिंह और पुराने बस स्टैंड ऑटो पार्किंग में लोगों को यातायात नियमों और साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ऑटो चालकों, वाहन चालकों व आम नागरिकों को समझाया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना यह स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।
उन्होंने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीडिंग से बचने और सड़क पर उचित व्यवहार अपनाने की अपील की गई। जयवीर ने साइबर अपराधों के खिलाफ भी लोगों को सतर्क किया। उन्होंने नागरिकों को बताया कि अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। किसी के साथ अपने बैंक विवरण, ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
ऑनलाइन ठगी के मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करने और निकटतम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इस दौरान पूछे गए प्रश्नों का मुख्य सिपाही ने समाधान करते हुए बताया कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का प्रभावी तरीका है। पुलिस द्वारा ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर चलाए जाते रहेंगे ताकि समाज में सुरक्षा और जागरूकता दोनों को मजबूत किया जा सके।
Trending Videos
उन्होंने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीडिंग से बचने और सड़क पर उचित व्यवहार अपनाने की अपील की गई। जयवीर ने साइबर अपराधों के खिलाफ भी लोगों को सतर्क किया। उन्होंने नागरिकों को बताया कि अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। किसी के साथ अपने बैंक विवरण, ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन ठगी के मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करने और निकटतम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इस दौरान पूछे गए प्रश्नों का मुख्य सिपाही ने समाधान करते हुए बताया कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का प्रभावी तरीका है। पुलिस द्वारा ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर चलाए जाते रहेंगे ताकि समाज में सुरक्षा और जागरूकता दोनों को मजबूत किया जा सके।