{"_id":"6931f6f6326da35d6e070046","slug":"vehicles-parked-haphazardly-will-attract-challan-sho-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119324-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाहन बेतरतीब पार्क किया तो होगा चालान : एसएचओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाहन बेतरतीब पार्क किया तो होगा चालान : एसएचओ
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 57 : बुलेट मोटरसाइकिल का चालान करते एसएचओ महेश कुमार। स्रोत पुलिस -----------------
विज्ञापन
बहादुरगढ़। क्षेत्रवासियों को जाम से निजात दिलाने और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रभावी कदम उठा रही है। अक्सर देखने में आता है कि कई चालक वाहन को पार्किंग में खड़ा न करके सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं जिससे न केवल जाम की स्थिति पैदा होती है बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है।
यह बातें यातायात पुलिस बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक महेश कुमार ने कही। कहा कि सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों की तस्वीर लेकर ई-चालान जारी किए जा रहे हैं। एक बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया गया। बुलेट में लगे अवैध पटाखा साइलेंसर न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं बल्कि आसपास चल रहे अन्य वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भी परेशान करते हैं।
यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे अपने बच्चों और वाहनों का विशेष ध्यान रखें। नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें और उन्हें यातायात नियमों का महत्व समझाएं। वाहन चालक स्वयं भी हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और पार्किंग नियमों का पालन करें क्योंकि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
Trending Videos
यह बातें यातायात पुलिस बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक महेश कुमार ने कही। कहा कि सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों की तस्वीर लेकर ई-चालान जारी किए जा रहे हैं। एक बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया गया। बुलेट में लगे अवैध पटाखा साइलेंसर न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं बल्कि आसपास चल रहे अन्य वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भी परेशान करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे अपने बच्चों और वाहनों का विशेष ध्यान रखें। नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें और उन्हें यातायात नियमों का महत्व समझाएं। वाहन चालक स्वयं भी हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और पार्किंग नियमों का पालन करें क्योंकि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।