{"_id":"6931f8196f93450fd709782c","slug":"the-market-for-heaters-geysers-and-blowers-has-warmed-up-due-to-the-cold-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119322-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: सर्दी से गर्म हुआ हीटर, गीजर और ब्लोअर का बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: सर्दी से गर्म हुआ हीटर, गीजर और ब्लोअर का बाजार
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:37 AM IST
विज्ञापन
फोटो 55 : रेलवे रोड पर एक दुकान पर रखे गीजर, हीटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान। संवाद-------
विज्ञापन
बहादुरगढ़। सर्दी शुरू होने के साथ ही शहर में हीटिंग उपकरणों की मांग में उछाल आया है। बाजारों में गीजर, रूम हीटर, ब्लोअर और पानी गर्म करने वाले इलेक्ट्रिक उपकरणों की बिक्री 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पिछले वर्षों के मुकाबले इनके दामों में भी काफी उछाल आया है। व्यापारियों के मुताबिक, नवंबर के पहले हफ्ते में ही हीटिंग उत्पादों की बिक्री शुरू हो गई थी।
रेलवे रोड पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक राजीव शर्मा, विनोद कुमार, गौरव गर्ग ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार नवंबर की शुरुआत से ही गीजर और रूम हीटर की बिक्री शुरू हुई थी। दुकानदारों के अनुसार छोटे परिवार और किराएदारों के बीच इंस्टेंट गीजर की डिमांड सबसे अधिक है।
वहीं बड़े घरों में स्टोरेज गीजर और ऑयल फील्ड रूम हीटर की मांग तेजी से बढ़ी है। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि मांग बढऩे के कारण कंपनियों ने कई उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। छोटे गीजर की कीमतें जहां 2,000 से 3,500 रुपये और इलेक्ट्रिक व गैस गीजर के क्षमता के अनुसार इनके रेट तय हैं, जो 20-25 हजार तक के भी हैं। वहीं बड़े ब्रांडेड रूम हीटर 6,000 से 12,000 रुपये तक पहुंच गए हैं। हालांकि कुछ सस्ते उत्पाद भी बाजार में उपलब्ध हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
रेलवे रोड पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक राजीव शर्मा, विनोद कुमार, गौरव गर्ग ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार नवंबर की शुरुआत से ही गीजर और रूम हीटर की बिक्री शुरू हुई थी। दुकानदारों के अनुसार छोटे परिवार और किराएदारों के बीच इंस्टेंट गीजर की डिमांड सबसे अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बड़े घरों में स्टोरेज गीजर और ऑयल फील्ड रूम हीटर की मांग तेजी से बढ़ी है। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि मांग बढऩे के कारण कंपनियों ने कई उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। छोटे गीजर की कीमतें जहां 2,000 से 3,500 रुपये और इलेक्ट्रिक व गैस गीजर के क्षमता के अनुसार इनके रेट तय हैं, जो 20-25 हजार तक के भी हैं। वहीं बड़े ब्रांडेड रूम हीटर 6,000 से 12,000 रुपये तक पहुंच गए हैं। हालांकि कुछ सस्ते उत्पाद भी बाजार में उपलब्ध हैं।