{"_id":"69485d6f1bd896d2270f8093","slug":"in-the-under-16-category-sunny-secured-first-place-among-the-boys-and-prachi-among-the-girls-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119706-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: अंडर-16 लड़कों में सन्नी और लड़कियों में प्राची प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: अंडर-16 लड़कों में सन्नी और लड़कियों में प्राची प्रथम
विज्ञापन
फोटो 68: विजेता खिलाड़ी आयोजकों के साथ। स्रोत संघ
विज्ञापन
बहादुरगढ़। एथलेटिक संघ झज्जर की ओर से होशियार सिंह स्टेडियम में आयोजित 26वीं जिला झज्जर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें अंडर-16 लड़कों में सन्नी (सुंदरेहटी) प्रथम, वंश जाखड़ (लडायन) द्वितीय और लक्की दहिया तृतीय रहे।
अंडर-16 लड़कियों में प्राची (बहादुरगढ़) प्रथम, आरती (जामलपुर) द्वितीय और निशु (निमाना) तृतीय स्थान पर रही। अंडर-18 लड़कों में यश (जामलपुर) प्रथम, निखिल (बराही) द्वितीय और ईशांत (बहादुरगढ़) तृतीय रहे। अंडर-20 लड़कों में प्रशांत (सिलानी) प्रथम, निशांत (खेड़ी खुम्मार) द्वितीय और प्रिंस दहिया (बहादुरगढ़) तृतीय रहे।
विजेता खिलाड़ी 28 दिसंबर को सोनीपत में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव सैनी और भीम अवॉर्डी पूर्व ओलंपियन कर्नल संत कुमार उपस्थित रहे।
जिला एथलेटिक्स संघ के प्रधान जयप्रकाश जाखड़ ने कहा कि खेलों में भागीदारी से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कर्नल संत कुमार ने भी खेलों के लाभ बताते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके सचिव चरण सिंह राठी, राकेश राठी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
अंडर-16 लड़कियों में प्राची (बहादुरगढ़) प्रथम, आरती (जामलपुर) द्वितीय और निशु (निमाना) तृतीय स्थान पर रही। अंडर-18 लड़कों में यश (जामलपुर) प्रथम, निखिल (बराही) द्वितीय और ईशांत (बहादुरगढ़) तृतीय रहे। अंडर-20 लड़कों में प्रशांत (सिलानी) प्रथम, निशांत (खेड़ी खुम्मार) द्वितीय और प्रिंस दहिया (बहादुरगढ़) तृतीय रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेता खिलाड़ी 28 दिसंबर को सोनीपत में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव सैनी और भीम अवॉर्डी पूर्व ओलंपियन कर्नल संत कुमार उपस्थित रहे।
जिला एथलेटिक्स संघ के प्रधान जयप्रकाश जाखड़ ने कहा कि खेलों में भागीदारी से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कर्नल संत कुमार ने भी खेलों के लाभ बताते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके सचिव चरण सिंह राठी, राकेश राठी सहित अन्य उपस्थित रहे।