सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Kaval, Kamal, and Ankush secured the first position in the science exhibition.

Jhajjar-Bahadurgarh News: वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कवल, कमल और अंकुश रहे प्रथम

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:25 AM IST
विज्ञापन
Kaval, Kamal, and Ankush secured the first position in the science exhibition.
19jjrp14- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेत
विज्ञापन
बेरी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंडस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें खंड के सभी सरकारी स्कूलों से 6 से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मॉडल की अलग-अलग थीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़ के छात्र कवल, स्कूल धांधलान के छात्र कमल और अंकुश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Trending Videos

विद्यालय पलड़ा से अंकित, विद्यालय मदाना खुर्द से आकांशा, विद्यालय वजीरपुर से निकशित और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय चिमनी से हिमांशी प्रथम स्थान पर रहीं। इसी प्रकार रोल प्ले में अलग-अलग थीम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल से खुशबू, दिपांशी और पुरनिता प्रथम स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी से लता और साक्षी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांधलान से तन्नु, विद्यालय वजीरपुर से खुशी प्रथम रहीं। पोस्टर की अलग-अलग थीम में विद्यालय धांधलान से राधा, अंशु व दिपांशी, विद्यालय बेरी से खुशी व खुशी, विद्यालय डीघल से अंशिका प्रथम रहीं।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुंदर लाल कौशिक, ओवरऑल इंचार्ज नीलम, सरिता, सुनीता, देवना, संगीता, जयवीर आदि मौजूद रहे।
........................................
झज्जर।
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाकला में खंडस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में खंड साल्हावास के सभी स्कूलों के लगभग 146 बच्चों, 36 अध्यापकों व प्राध्यापकों ने भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में तीन तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें रोल प्ले, मॉडल मेकिंग पोस्टर मेकिंग शामिल थी।
विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 7 उप विषय थे। प्रत्येक उप विषय में अलग-अलग बच्चों ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार कुल 42 बच्चों को सम्मानित किया गया। विभागीय निर्देशानुसार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक बच्चे को 500, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक बच्चे को 300 का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी साल्हावास जयपाल सिंह दहिया रहे। मौके पर एबीआरसी, नीतू एबीआरसी, कृष्णा देवी बीआरपी, वीरेंद्र सिंह बीआरपी, विनीता देवी बीआरपी, जसवंत प्राध्यापक मौजूद रहे।

19jjrp14- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेत

19jjrp14- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article