{"_id":"6945bbaccea8ea9e56043f37","slug":"the-provision-for-the-chhuchhakwas-bypass-was-included-in-the-assembly-and-the-road-will-be-a-four-lane-highway-for-a-distance-of-64-kilometers-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-129670-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: सदन में छुछकवास बाईपास का रखा प्रावधान, 64 किलोमीटर तक फोरलेन होगा रोड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: सदन में छुछकवास बाईपास का रखा प्रावधान, 64 किलोमीटर तक फोरलेन होगा रोड
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने छुछकवास बाईपास का मुद्दा एक बार फिर से उठाया और मांग की है कि इस बाईपास को जल्द शुरू किया जाए ताकि सड़क हादसों में लोगों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़े।
इस पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि छुछकवास बाईपास का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके अलावा झज्जर-छुछकवास-चरखीदादरी-अटेला खुर्द 64 किलोमीटर तक फोरलेन को मंजूरी 25 जुलाई को मिल चुकी है। इसमें छुछकवास बाईपास का भी प्रावधान रखा गया है।
इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि नया फोरलेन को मंजूरी मिल चुकी है। इस पर विधायक को धन्यवाद बोलना चाहिए। इस पर विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि इस रोड का निर्माण करवा दीजिए तो ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि झज्जर-ग्वालीसन-छुछकवास मार्ग पर बड़े ट्रॉले चलते हैं जिस कारण आए दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है। मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि 28 एकड़ जमीन एक्वायर होनी हैं और 21 एकड़ के लगभग हो चुकी है। बाकी जमीन का जल्द अधिग्रहण कर निर्माण करवाया जाएगा।
सेक्टरों की समस्या को भी रखा
विधायक ने सदन में सेक्टर-6 और 8 में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने की बात कही और कहा कि यह शहर के सबसे पुराने सेक्टर हैं। इसके बावजूद विकास नहीं हो रहा। सेक्टर-6 के कम्युनिटी सेंटर की हालत खराब है। सेवानिवृत्त लोग अपने पैसे एकत्रित कर उसे ठीक करवा रहे हैं।
बारिश में सेक्टर के अलावा कॉलोनियों में भी पानी भर गया। उसे ऊपर उठवाया जाए और स्थायी समाधान किया जाए।
Trending Videos
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने छुछकवास बाईपास का मुद्दा एक बार फिर से उठाया और मांग की है कि इस बाईपास को जल्द शुरू किया जाए ताकि सड़क हादसों में लोगों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़े।
इस पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि छुछकवास बाईपास का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके अलावा झज्जर-छुछकवास-चरखीदादरी-अटेला खुर्द 64 किलोमीटर तक फोरलेन को मंजूरी 25 जुलाई को मिल चुकी है। इसमें छुछकवास बाईपास का भी प्रावधान रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि नया फोरलेन को मंजूरी मिल चुकी है। इस पर विधायक को धन्यवाद बोलना चाहिए। इस पर विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि इस रोड का निर्माण करवा दीजिए तो ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि झज्जर-ग्वालीसन-छुछकवास मार्ग पर बड़े ट्रॉले चलते हैं जिस कारण आए दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है। मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि 28 एकड़ जमीन एक्वायर होनी हैं और 21 एकड़ के लगभग हो चुकी है। बाकी जमीन का जल्द अधिग्रहण कर निर्माण करवाया जाएगा।
सेक्टरों की समस्या को भी रखा
विधायक ने सदन में सेक्टर-6 और 8 में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने की बात कही और कहा कि यह शहर के सबसे पुराने सेक्टर हैं। इसके बावजूद विकास नहीं हो रहा। सेक्टर-6 के कम्युनिटी सेंटर की हालत खराब है। सेवानिवृत्त लोग अपने पैसे एकत्रित कर उसे ठीक करवा रहे हैं।
बारिश में सेक्टर के अलावा कॉलोनियों में भी पानी भर गया। उसे ऊपर उठवाया जाए और स्थायी समाधान किया जाए।