{"_id":"691f83afad8d38f5a50c202b","slug":"only-when-the-youth-becomes-drug-free-the-society-will-become-prosperous-acp-surendra-kumar-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-128560-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"नशामुक्त होगा युवा तभी समाज बनेगा खुशहाल : एसीपी सुरेंद्र कुमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नशामुक्त होगा युवा तभी समाज बनेगा खुशहाल : एसीपी सुरेंद्र कुमार
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:40 AM IST
विज्ञापन
20jjrp08- अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से द हाईट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशा
विज्ञापन
झज्जर। एसीपी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आप बच्चे ही देश का भविष्य हैं। यदि युवा नशामुक्त होगा तभी समाज खुशहाल बनेगा। युवा वर्ग यदि नशे की गिरफ्त में चला जाता है तो देश प्रगति नहीं कर सकता। नशा शरीर को अंदर से कमजोर कर देता है, मानसिक संतुलन बिगाड़ देता है और परिवार एवं समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
वह वीरवार को द हाईट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अमर उजाला की तरफ से आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। स्कूल निदेशक नविंद्र कुमार ने एसीपी सुरेंद्र कुमार का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने एसीपी सुरेंद्र कुमार से साइबर और यातायात को लेकर प्रश्न पूछे, जिनका जवाब पाकर उनकी शंका दूर हुई।
एसीपी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नशा न केवल शरीर को खोखला करता है बल्कि परिवार की नींव हिला देता है और समाज में अपराध को जन्म देता है। झज्जर पुलिस ने ठान लिया है कि अब नशे की जड़ तक जाकर उसे खत्म किया जाएगा। हमारे युवा नशे की गिरफ्त से निकलकर शिक्षा, सेवा और खेल की राह पर आगे बढ़ें, यही पुलिस का ध्येय है।
आज साइबर ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी कॉल पर अपनी निजी जानकारी न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें। 24 घंटे में इसकी जानकारी देने पर आपका पैसा वापस मिल जाएगा। यदि बिना ओटीपी दिए आपके खाते से पैसा कटता है तो उसकी जिम्मेदारी बैंक की होगी।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना ही असली समझदारी है। हेलमेट और सीट बेल्ट को आदत बनवाएं। ओवर स्पीड और गलत लेन से बचना चाहिए। सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना जीवन सुरक्षा का मूल आधार है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है। छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसों का कारण बन सकती है।
18 साल के युवाओं का लाइसेंस बनता है, इसलिए आप लाइसेंस बनवाएं। इस अवसर पर दिनेश कुमार, हरिओम, अनीता, विकास कुमार, सपना, मोनिका, संतोष, ज्योति मौजूद रहे।
बच्चों को दिलाई शपथ
स्कूल निदेशक नविंद्र कुमार ने बच्चों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, नशे से दूर रहें। यदि कोई नशा करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। साइबर ठगी से केवल जागरूकता से ही बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, नशा नहीं करने की शपथ भी विद्यार्थियों को दिलाई।
Trending Videos
वह वीरवार को द हाईट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अमर उजाला की तरफ से आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। स्कूल निदेशक नविंद्र कुमार ने एसीपी सुरेंद्र कुमार का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने एसीपी सुरेंद्र कुमार से साइबर और यातायात को लेकर प्रश्न पूछे, जिनका जवाब पाकर उनकी शंका दूर हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नशा न केवल शरीर को खोखला करता है बल्कि परिवार की नींव हिला देता है और समाज में अपराध को जन्म देता है। झज्जर पुलिस ने ठान लिया है कि अब नशे की जड़ तक जाकर उसे खत्म किया जाएगा। हमारे युवा नशे की गिरफ्त से निकलकर शिक्षा, सेवा और खेल की राह पर आगे बढ़ें, यही पुलिस का ध्येय है।
आज साइबर ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी कॉल पर अपनी निजी जानकारी न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें। 24 घंटे में इसकी जानकारी देने पर आपका पैसा वापस मिल जाएगा। यदि बिना ओटीपी दिए आपके खाते से पैसा कटता है तो उसकी जिम्मेदारी बैंक की होगी।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना ही असली समझदारी है। हेलमेट और सीट बेल्ट को आदत बनवाएं। ओवर स्पीड और गलत लेन से बचना चाहिए। सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना जीवन सुरक्षा का मूल आधार है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है। छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसों का कारण बन सकती है।
18 साल के युवाओं का लाइसेंस बनता है, इसलिए आप लाइसेंस बनवाएं। इस अवसर पर दिनेश कुमार, हरिओम, अनीता, विकास कुमार, सपना, मोनिका, संतोष, ज्योति मौजूद रहे।
बच्चों को दिलाई शपथ
स्कूल निदेशक नविंद्र कुमार ने बच्चों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, नशे से दूर रहें। यदि कोई नशा करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। साइबर ठगी से केवल जागरूकता से ही बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, नशा नहीं करने की शपथ भी विद्यार्थियों को दिलाई।

20jjrp08- अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से द हाईट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशा