{"_id":"691f844e7d1e74e41006cc51","slug":"three-hour-block-on-delhi-rohtak-rail-route-today-passengers-troubles-will-increase-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119036-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर आज तीन घंटे का ब्लॉक, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर आज तीन घंटे का ब्लॉक, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। रेलवे के शकूरबस्ती-रोहतक सेक्शन पर शुक्रवार को 3 घंटे के पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण दिल्ली-जींद रूट सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने अस्थायी रूप से ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट-टर्मिनेट, शॉर्ट-ओरिजिनेट तथा रेगुलेट करने का निर्णय लिया है। यह ब्लाक शाम को करीब साढ़े 3 बजे से शुरू होगा। ऐसे में दो ट्रेनें रद रहेंगी। इस रूट की चार अन्य ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
रेल यात्रियों को आज परेशानियों का सामना करना पड़े सकता है। ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को मेट्रो व अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ेगा। वहीं दैनिक रेल यात्रियों का कहना है कि दिल्ली-रोहतक-जींद-भिवानी रूट पर पहले ही सीमित सवारी गाड़ियां चल रही हैं। ऊपर से बार-बार होने वाले ब्लॉक और ट्रेन रद्द होने से रोजाना यात्रा करने वालों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हांडा ने कहा कि रेलवे को आवश्यक सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने से बचना चाहिए, क्योंकि अन्य साधनों से यात्रा करने पर यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है।
ये ट्रेन रद्द रहेंगी
ट्रेन संख्या 64932 (जींद-दिल्ली जंक्शन)
ट्रेन संख्या 64931 (दिल्ली जंक्शन-जींद)
शॉर्ट-टर्मिनेशन
ट्रेन संख्या 54032 (जींद-दिल्ली) को रोहतक जंक्शन पर शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 54035 (दिल्ली-जाखल) रोहतक जंक्शन से शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी।
इन ट्रेनों का होगा रेगुलेशन
ट्रेन संख्या 54034 (जींद-दिल्ली) को जींद-खरावड़ के मध्य 70 मिनट रोका जाएगा।
Trending Videos
रेल यात्रियों को आज परेशानियों का सामना करना पड़े सकता है। ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को मेट्रो व अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ेगा। वहीं दैनिक रेल यात्रियों का कहना है कि दिल्ली-रोहतक-जींद-भिवानी रूट पर पहले ही सीमित सवारी गाड़ियां चल रही हैं। ऊपर से बार-बार होने वाले ब्लॉक और ट्रेन रद्द होने से रोजाना यात्रा करने वालों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हांडा ने कहा कि रेलवे को आवश्यक सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने से बचना चाहिए, क्योंकि अन्य साधनों से यात्रा करने पर यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है।
ये ट्रेन रद्द रहेंगी
ट्रेन संख्या 64932 (जींद-दिल्ली जंक्शन)
ट्रेन संख्या 64931 (दिल्ली जंक्शन-जींद)
शॉर्ट-टर्मिनेशन
ट्रेन संख्या 54032 (जींद-दिल्ली) को रोहतक जंक्शन पर शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 54035 (दिल्ली-जाखल) रोहतक जंक्शन से शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी।
इन ट्रेनों का होगा रेगुलेशन
ट्रेन संख्या 54034 (जींद-दिल्ली) को जींद-खरावड़ के मध्य 70 मिनट रोका जाएगा।