साल्हावास। प्रो. रेसलिंग लीग के अब तक हुए मैचों में खानपुर कलां की लाडली तपस्या गहलावत अजय बनी हुई हैं। अब तक हुए चार मैचों में उन्होंने शानदार जीत हासिल की है। बुधवार देर रात हुए मैच में उन्हें फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड देते हुए 25 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया है।
पिता परमेश गहलावत ने बताया कि तपस्या एकमात्र ऐसी पहलवान रही हैं जिन्हें एक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और दो मैचों में फाइटर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। तपस्या गहलावत यूपी डोमिनेटर्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वे 57 किलो भार वर्ग की पहलवान हैं।
बुधवार रात हुए मैच में उन्होंने हरियाणा थंडर्स की खिलाड़ी नेहा सांगवान को 8-3 के स्कोर से पराजित किया है। अब तक नेहा सांगवान भी प्रो रेसलिंग में अजेय खिलाड़ी बनी हुई थीं। तपस्या गहलावत ने इससे पहले 57 किलो भार वर्ग की स्टार महाराष्ट्र टीम की मनीषा भनवाला को 12-9 से हराकर मुकाबला जीता था।
वे कार्ला गोदीनेज को 8-2 के स्कोर से हराकर जीता हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने प्रो. रेसलिंग कुश्ती में ही मुंबई टीम की खिलाड़ी एलीना को 9-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की थी।