{"_id":"694c2f3a2fead3387b038e54","slug":"arun-chandra-maharaj-after-becoming-the-head-of-the-guru-maya-madan-sudarshan-sangh-arrived-in-uchana-for-the-first-time-jind-news-c-199-1-jnd1010-145939-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: गुरू मया मदन सुदर्शन संघ के प्रमुख बनने के बाद पहली बार उचाना पहुंचे अरुण चंद्र महाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: गुरू मया मदन सुदर्शन संघ के प्रमुख बनने के बाद पहली बार उचाना पहुंचे अरुण चंद्र महाराज
विज्ञापन
24जेएनडी26 : रेलवे रोड पर प्रवेश में शामिल श्रद्धालु। स्रोत: स्थानक।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। गुरू मया मदन सुदर्शन संघ प्रमुख अरुण चंद्र महाराज बनने के बाद पहली बार उचाना पहुंचे। सर्दी का मौसम होने के बाद भी श्रद्धालु प्रवेश का हिस्सा बने। प्रवेश के दौरान विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री, मार्केट कमेटी चेयरमैन सुरेंद्र खरकभूरा, मंडी प्रधान विकास पंघाल सहित प्रमुख रूप से साथ रहे।
बड़ौदा से विहार करके अरुण चंद्र महाराज रेलवे रोड पर एसडी पब्लिक स्कूल में पहुंचे। यहां से रेलवे रोड, अनाज मंडी के रासते पुलिस चौकी बाजार से लितानी रोड से होते हुए 22 पंथ श्रीएसएस जैन स्थानक पहुंचे। नमोकार मंत्र, गुरुवर के सारे गुण जय सुदर्शन जय अरुण, तप संयम खिला चमन जय अरुण जय अमन, करलो दर्शन माथा टेक जय अरुण जय अभिषेक, उचाना में आई बहार दर्शन कर लो बार-बार से उचाना के बाजार गूंज उठे।
बाजारों में प्रवेश के दौरान उमड़ी भीड़ से जाम न लगे इसको लेकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ-साथ पीसीआर, राइडर लगे हुए थे। विधायक अत्री ने कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इतने बड़े संत उचाना में पहुंचे है। इस तरह का भव्य प्रवेश अपने जीवन में नहीं देखा है। संत जिस क्षेत्र में जाते है उस क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात होती है।
ऐसे संतों के दर्शन करने सौभाग्य की बात होती है। समाज को सही रास्ते पर लेकर जाने के साथ-साथ अहिंसा, बुराईयों से दूर रहने का संदेश संत देते है। संत बहते हुए पानी की तरह होते है जो चलते रहते है एक जगह नियमित रूप से संत नहीं रूकते है।
इस अवसर पर अमन मुनि, अनुराग मुनि, अभिषेक मुनि, अरविंद मुनि, वीरेंद्र करसिंधु, सुभाष कापड़ो, विकास मखंड, रामनिवास जैन, शीला जैन, रामचंद्र जैन, महेंद्र लोधर, बलवान कापड़ो, रीना, पूजा और वीना मौजूद रहे।
Trending Videos
जींद। गुरू मया मदन सुदर्शन संघ प्रमुख अरुण चंद्र महाराज बनने के बाद पहली बार उचाना पहुंचे। सर्दी का मौसम होने के बाद भी श्रद्धालु प्रवेश का हिस्सा बने। प्रवेश के दौरान विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री, मार्केट कमेटी चेयरमैन सुरेंद्र खरकभूरा, मंडी प्रधान विकास पंघाल सहित प्रमुख रूप से साथ रहे।
बड़ौदा से विहार करके अरुण चंद्र महाराज रेलवे रोड पर एसडी पब्लिक स्कूल में पहुंचे। यहां से रेलवे रोड, अनाज मंडी के रासते पुलिस चौकी बाजार से लितानी रोड से होते हुए 22 पंथ श्रीएसएस जैन स्थानक पहुंचे। नमोकार मंत्र, गुरुवर के सारे गुण जय सुदर्शन जय अरुण, तप संयम खिला चमन जय अरुण जय अमन, करलो दर्शन माथा टेक जय अरुण जय अभिषेक, उचाना में आई बहार दर्शन कर लो बार-बार से उचाना के बाजार गूंज उठे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजारों में प्रवेश के दौरान उमड़ी भीड़ से जाम न लगे इसको लेकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ-साथ पीसीआर, राइडर लगे हुए थे। विधायक अत्री ने कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इतने बड़े संत उचाना में पहुंचे है। इस तरह का भव्य प्रवेश अपने जीवन में नहीं देखा है। संत जिस क्षेत्र में जाते है उस क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात होती है।
ऐसे संतों के दर्शन करने सौभाग्य की बात होती है। समाज को सही रास्ते पर लेकर जाने के साथ-साथ अहिंसा, बुराईयों से दूर रहने का संदेश संत देते है। संत बहते हुए पानी की तरह होते है जो चलते रहते है एक जगह नियमित रूप से संत नहीं रूकते है।
इस अवसर पर अमन मुनि, अनुराग मुनि, अभिषेक मुनि, अरविंद मुनि, वीरेंद्र करसिंधु, सुभाष कापड़ो, विकास मखंड, रामनिवास जैन, शीला जैन, रामचंद्र जैन, महेंद्र लोधर, बलवान कापड़ो, रीना, पूजा और वीना मौजूद रहे।

24जेएनडी26 : रेलवे रोड पर प्रवेश में शामिल श्रद्धालु। स्रोत: स्थानक।