{"_id":"694c2fcc59d6f4ecf00d4dd8","slug":"tekram-kandela-passed-resolutions-on-issues-related-to-farmers-jind-news-c-199-1-jnd1010-145922-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: टेकराम कंडेला ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: टेकराम कंडेला ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए
विज्ञापन
24जेएनडी10 : पत्रकार वार्ता में मौजूद सर्वखाप और कंडेला खाप के पदाधिकारी। स्रोत पदाधिकारी।
विज्ञापन
जींद। सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक और कंडेला जनकल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी टेकराम कंडेला ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस और बैठक कर समाज और किसानों से जुड़े मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए।
चौधरी टेकराम कंडेला ने कहा कि समाज में बढ़ती बुराइयों को रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने एक गांव एक गोत्र में शादी पर रोक लगाने, लिव-इन रिलेशनशिप को बंद करने और नशा मुक्ति को लेकर हरियाणा में कठोर कानून लागू करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को भी उठाया गया है। लंबे समय से सहकारी बैंकों में किसानों की एमसीएल नहीं बन रही है जिसे तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए। साथ ही सहकारी बैंकों में छह माह की ऋण सीमा को डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किए जाने की मांग की गई।
मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन, जनकल्याण फाउंडेशन और प्रदेश अध्यक्ष राममेहर कंडेला की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराएगी।
इस दौरान सुभाष बड़ सीकरी को प्रदेश प्रभारी, साधु बालक को हरियाणा उप प्रधान, महेंद्र सिंह रेढू उदयपुर को संगठन सचिव और सतपाल बनवाला को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। बैठक में नगुरा बारहा के प्रधान धर्मपाल खटकड़, अमित मलिक खटकड़ खाप प्रतिनिधि, लाडा नागुरा, कंडेला खाप के उप प्रधान अजमेर दालमवाला मौजूद रहे।
Trending Videos
चौधरी टेकराम कंडेला ने कहा कि समाज में बढ़ती बुराइयों को रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने एक गांव एक गोत्र में शादी पर रोक लगाने, लिव-इन रिलेशनशिप को बंद करने और नशा मुक्ति को लेकर हरियाणा में कठोर कानून लागू करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को भी उठाया गया है। लंबे समय से सहकारी बैंकों में किसानों की एमसीएल नहीं बन रही है जिसे तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए। साथ ही सहकारी बैंकों में छह माह की ऋण सीमा को डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किए जाने की मांग की गई।
मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन, जनकल्याण फाउंडेशन और प्रदेश अध्यक्ष राममेहर कंडेला की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराएगी।
इस दौरान सुभाष बड़ सीकरी को प्रदेश प्रभारी, साधु बालक को हरियाणा उप प्रधान, महेंद्र सिंह रेढू उदयपुर को संगठन सचिव और सतपाल बनवाला को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। बैठक में नगुरा बारहा के प्रधान धर्मपाल खटकड़, अमित मलिक खटकड़ खाप प्रतिनिधि, लाडा नागुरा, कंडेला खाप के उप प्रधान अजमेर दालमवाला मौजूद रहे।