जींद। राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला की तरफ से बुधवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित जिला कार्यालय में उपभोक्ताओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। जिला संयोजक राजेश वशिष्ठ ने कहा कि उपभोक्ता किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है इसलिए उपभोक्ता को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए अभियान चलाती है। उन्होंने कहा कि हर उपभोक्ता को सुरक्षा, चयन, सुनवाई और क्षतिपूर्ति प्राप्त करने का अधिकार है। इसके लिए सरकार ने उपभोक्ता अदालतों का गठन किया है।
इस अवसर पर नत्थूराम, सोमदत्त बेदी, अमन, प्रवीन, गौरव, सुदेश और उषा भी मौजूद रही। सभी ने उपभोक्ताओं से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और समाज में उपभोक्ता जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। अंत में उपभोक्ता अधिकारों पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने भाग लिया। अंत में विजेताओं को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
संवाद