सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Bone and psychiatric patients wandered off; a staff nurse examined the patients.

Jind News: हड्डी और मनोरोग के मरीज भटके, स्टाफ नर्स ने मरीजों की जांच की

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
Bone and psychiatric patients wandered off; a staff nurse examined the patients.
09जेएनडी13: नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण खाली पड़ी कुर्सियां व बंद कमरे। संव
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

जींद। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे।हड्डी और मनोरोग के मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा। नागरिक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड नहीं हुए। मंगलवार को अस्पताल में केवल 1062 मरीजों की ओपीडी हुई जबकि प्रतिदिन अस्पताल में 1700 मरीजों की ओपीडी होती थी।
अस्पताल में व्यवस्था बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज खानपुर, एनएचएम, ईएसआई से चिकित्सकों को बुलाया गया। डेंटल व आयुष्मान के तहत चिकित्सकों की डयूटी जिला अस्पतालों में जगह-जगह लगाई गई। अस्पताल में आए मरीजों को उपचार मिला लेकिन ज्यादा गंभीर मरीजों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके साथ ही चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंगलवार को नागरिक मेडिकल कॉलेज खानपुर से 9, एनएचएम से 13, ईएसआई से दो, डेंटल के 20, आयुष्मान के तहत 3 चिकित्सकों की जिले के अस्पतालों में ड्यूटी लगाई गई। इन चिकित्सकों ने आपातकालीन व ओपीडी में सेवा दी।
स्टॉफ नर्स कर रही मरीजों की देख भाल
वार्ड में पहले से भर्ती मरीजों को देखने के लिए कोई चिकित्सक नहीं आया बल्कि वहां पर मौजूद स्टॉफ नर्स मरीजों की जांच की। ऐसे में यहां भर्ती मरीज स्वयं चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं या फिर छुट्टी पर जाने की बात कह रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को हो रही है जिनके फिलहाल में ऑपरेशन हुए हैं।
हड्डी और मनोरोग मरीज भटके
अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल से सबसे ज्यादा असर हड्डी रोग और मनोरोग विशेषज्ञ के पास आने वाले मरीजों पर पड़ा। इन दोनों विभागों की जगह किसी अन्य डॉक्टर की तैनाती नहीं की जा सकी। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. संकल्प डोडा प्रतिदिन 200 मरीजों की जांच करते हैं। जिनमें नशा पीडि़त व्यक्ति भी शामिल होते हैं। वहीं, हड्डी रोग विशेष डाॅ. संतलाल बैनीवाल व अन्य 250-300 मरीजों की ओपीडी करते हैं। दोनों विभागों के बंद रहने से इन मरीजों को परेशान होना पड़ा।
अल्ट्रासाउंड नहीं होने से बढ़ रही परेशानी
नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड मुफ्त किए जाते हैं। पिछले दो दिनों से अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक ही नहीं है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को बाहर से महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। मंगलवार को महिला वार्ड में केवल एक ही चिकित्सक ने ओपीडी की।

आज बढ़ेगी दिव्यांगों की परेशानी
नागरिक अस्पताल में बुधवार और वीरवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर के लिए चिकित्सकों का पैनल बनाया जाता है जो दिव्यांगों की जांच करते हैं और उसी आधार पर उनका दिव्यांग सर्टिफिकेट बनता है। अस्पताल में स्पेशलिस्ट चिकित्सक न के बराबर हैं। ऐसे में दिव्यांगों को जांच के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जब तक एसोसिएशन की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। अभी तक उनको सरकार से बातचीत के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है। इसलिए हड़ताल अनिश्चिकाल के लिए की जा रही है। उनकी भावनाएं लोगों के साथ हैं। -डाॅ. बिजेंद्र ढांडा, हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के जिला प्रधान एवं राज्य संयोजक।

ओपीडी के लिए चिकित्सकों को खानपुर, एनएचएम, ईएसआई, आयुष्मान के तहत बुलाया गया है। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा रही है। अस्पताल में सामान्य ओपीडी चल रही है। इमरजेंसी से लेकर पोस्टमार्टम सेवाएं बहाल हैं।-डॉ. सुमन कोहली, सीएमओ नागरिक अस्पताल जींद




09जेएनडी13: नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण खाली पड़ी कुर्सियां व बंद कमरे। संव

09जेएनडी13: नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण खाली पड़ी कुर्सियां व बंद कमरे। संव

09जेएनडी13: नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण खाली पड़ी कुर्सियां व बंद कमरे। संव

09जेएनडी13: नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण खाली पड़ी कुर्सियां व बंद कमरे। संव

09जेएनडी13: नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण खाली पड़ी कुर्सियां व बंद कमरे। संव

09जेएनडी13: नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण खाली पड़ी कुर्सियां व बंद कमरे। संव

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article