संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और बाजार क्षेत्रों में जांच अभियान चलाकर दो कॉलेज कैंटीनों और एक रेहड़ी संचालक से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। टीम ने मौके पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच की और संबंधित संचालकों को स्वच्छता मानकों का पालन करने के निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश कादयान के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान राजकीय महिला महाविद्यालय की कैंटीन से समोसे जबकि हिंदू कन्या कॉलेज की कैंटीन से वेज नूडल्स के सैंपल लिए गए। इसके अलावा शहर में संचालित एक रेहड़ी से छोले और समोसे का नमूना लिया गया। टीम ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, सामग्री के भंडारण, तेल के उपयोग और रसोई क्षेत्र की स्वच्छता का भी निरीक्षण किया।
योगेश कादयान ने कहा कि शहर में ऐसे निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे ताकि छात्रों और नागरिकों को सुरक्षित भोजन मिल सके और खाद्य स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके। खाद्य सुरक्षा विभाग खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अनदेखा नहीं करेगी।