{"_id":"69010ab48c8ccf877b0eb11d","slug":"decrease-in-paddy-arrival-89-percent-paddy-lifted-jind-news-c-199-1-sroh1009-143054-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: धान की आवक में कमी, 89 प्रतिशत धान का उठान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: धान की आवक में कमी, 89 प्रतिशत धान का उठान
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 28 Oct 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
28जेएनडी30: धान के उठान में आई तेजी के बाद तेजी से खाली हो रही मंडी। संवाद।
विज्ञापन
नरवाना। धान सीजन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। नरवाना नई अनाज मेला मंडी और आसपास के सब-यार्डों में अब आवक में कमी देखी जा रही है जबकि उठान का कार्य तेज गति से जारी है।
मंगलवार को नरवाना नई अनाज मेला मंडी में 4005 क्विंटल, धमतान साहिब सब-यार्ड में 12,206 क्विंटल, गढ़ी सब-यार्ड में 3104 क्विंटल और धनौरी में 1734 क्विंटल धान की आवक दर्ज की गई। खरीद की बात करें तो डीएफएससी द्वारा नरवाना मंडी में 6274 क्विंटल धान की खरीद की गई जबकि 19,520 क्विंटल धान का उठान किया गया।
धमतान साहिब सब-यार्ड में 11,235 क्विंटल धान की खरीद और 9530 क्विंटल का उठान हुआ। गढ़ी में वेयरहाउस द्वारा 3350 क्विंटल धान खरीदा गया और 2390 क्विंटल का उठान किया गया। वहीं धनौरी में मंगलवार को 2380 क्विंटल धान का उठान हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को कुल 56,280 क्विंटल धान का उठान पूरा किया गया। अब तक मंडियों और सब-यार्डों से करीब 89 प्रतिशत धान का उठान हो चुका है जबकि 35,628 क्विंटल धान अभी बिना बिके मंडियों में पड़ा है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, अब सामान्य धान का उठान लगभग पूरा हो चुका है और मंडियों में बासमती व 1121 किस्म के धान की ढेरियां लगनी शुरू हो गई हैं। वहीं खेतों में भी किसानों द्वारा धान की कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है।
मंगलवार को नरवाना नई अनाज मेला मंडी में 4005 क्विंटल, धमतान साहिब सब-यार्ड में 12,206 क्विंटल, गढ़ी सब-यार्ड में 3104 क्विंटल और धनौरी में 1734 क्विंटल धान की आवक दर्ज की गई। खरीद की बात करें तो डीएफएससी द्वारा नरवाना मंडी में 6274 क्विंटल धान की खरीद की गई जबकि 19,520 क्विंटल धान का उठान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
धमतान साहिब सब-यार्ड में 11,235 क्विंटल धान की खरीद और 9530 क्विंटल का उठान हुआ। गढ़ी में वेयरहाउस द्वारा 3350 क्विंटल धान खरीदा गया और 2390 क्विंटल का उठान किया गया। वहीं धनौरी में मंगलवार को 2380 क्विंटल धान का उठान हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को कुल 56,280 क्विंटल धान का उठान पूरा किया गया। अब तक मंडियों और सब-यार्डों से करीब 89 प्रतिशत धान का उठान हो चुका है जबकि 35,628 क्विंटल धान अभी बिना बिके मंडियों में पड़ा है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, अब सामान्य धान का उठान लगभग पूरा हो चुका है और मंडियों में बासमती व 1121 किस्म के धान की ढेरियां लगनी शुरू हो गई हैं। वहीं खेतों में भी किसानों द्वारा धान की कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है।