जींद। खंड शिक्षा कार्यालय में मंगलवार को कौशल बिजनेस चैलेंज प्रतियोगिता में खंड के विभिन्न विद्यालयों से आए कौशल विकास विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने बिजनेस मॉडल प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद की टीम ने कौशल विकास आईटी की प्रवक्ता रितु मित्तल के निर्देशन में स्वदेशी कॉफी फ्लेवर नामक मॉडल प्रस्तुत किया। छात्र अंकुश, नवीन, मुकिम, संगम और निर्मल की इस टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय और ब्लॉक का नाम रोशन किया।
निर्णायक मंडल ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस नव कल्पना में भविष्य की सुगंध छिपी है। पूरे सभागार में बच्चों की रचनात्मकता की गूंज देर तक सुनाई देती रही। रितु मित्तल ने बताया कि बच्चे अब इस उत्पाद को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं ताकि यह स्वाद देशभर में अपनी पहचान बना सके।
खंड शिक्षा अधिकारी जगबीर ढांडा ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य राजकुमार भोला ने कहा कि यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण है बल्कि यह नई पीढ़ी की सृजनशील सोच का जीवंत उदाहरण भी है। संवाद