संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत 27 किलो 570 ग्राम चूरापोस्त और दो किलो 705 ग्राम अफीम सहित युवक को काबू किया है। आरोपी रजनीश फतेहाबाद के गांव डुल्ट का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा टीम नरवाना बाईपास पर मौजूद थी। सूचना मिली कि फतेहाबाद के गांव डुल्ट निवासी रजनीश स्विफ्ट कार में बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त और अफीम मध्यप्रदेश से लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने खटकड़ टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर दी। तभी एक सफेद स्विफ्ट कार आई और उसे रुकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक ने कार भगाने की कोशिश की।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम रजनीश बताया। कार की तलाशी ली गई उसमें प्लास्टिक कट्टा और पॉलीथिन मिली। भारी मात्रा में चूरापोस्त व अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर सात दिन की रिमांड पर लिया है।