{"_id":"691cc26d5bb6587de4056768","slug":"minister-krishna-bedi-paid-tribute-to-itbp-jawan-vikram-jind-news-c-199-1-sroh1009-144089-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: मंत्री कृष्ण बेदी ने आईटीबीपी जवान विक्रम को दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: मंत्री कृष्ण बेदी ने आईटीबीपी जवान विक्रम को दी श्रद्धांजलि
विज्ञापन
18जेएनडी20: शोकग्रस्त परिवार का ढांढस बंधाते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। स्रोत : परि
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
नरवाना। गांव गुरुसर में मंगलवार को पहुंचे मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले आईटीबीपी जवान विक्रम के पैतृक निवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। हरियाणा के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री बेदी ने जवान विक्रम के आकस्मिक निधन को परिवार ही नहीं बल्कि समाज और देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
विक्रम (28) करीब छह वर्ष पहले आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। इस समय लेह-लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे। विक्रम इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे और 13 नवंबर को दोस्त के साथ हांसी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
लौटते समय रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें मौके पर ही मौत हो गई। कैबिनेट मंत्री बेदी ने शोकग्रस्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ बैठकर उनके दुख में साझेदारी जताई।
मंत्री के साथ गांव के सरपंच प्रवीण कुमार, सुरेश दनौदा समेत गणमान्य लोगों ने भी जवान विक्रम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संवाद
Trending Videos
विक्रम (28) करीब छह वर्ष पहले आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। इस समय लेह-लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे। विक्रम इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे और 13 नवंबर को दोस्त के साथ हांसी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लौटते समय रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें मौके पर ही मौत हो गई। कैबिनेट मंत्री बेदी ने शोकग्रस्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ बैठकर उनके दुख में साझेदारी जताई।
मंत्री के साथ गांव के सरपंच प्रवीण कुमार, सुरेश दनौदा समेत गणमान्य लोगों ने भी जवान विक्रम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संवाद