{"_id":"691cc30642930f31ad03cff4","slug":"the-ot-operated-in-two-shifts-109-patients-registered-and-15-operations-were-performed-jind-news-c-199-1-sroh1009-144081-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: दो शिफ्टों में चली ओटी, 109 मरीजों ने कराया पंजीकरण, 15 हुए ऑपरेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: दो शिफ्टों में चली ओटी, 109 मरीजों ने कराया पंजीकरण, 15 हुए ऑपरेशन
विज्ञापन
19जेएनडी14: नागरिक अस्पताल में आपरेशन थिएटर के बाहर बैठे मरीज। संवाद
विज्ञापन
संवाद, न्यूज एजेंसी
जींद। नागरिक अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत उन मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं जिनका कॉन्ट्रैक्ट निजी अस्पतालों के साथ सरकार ने बंद किया है। मंगलवार को दूसरे दिन 109 मरीजों ने विभिन्न बीमारियों के ऑपरेशन के लिए पंजीकरण करवाया है।
मंगलवार को शहर के नागरिक अस्पताल में 15 लोगों के ऑपरेशन हुए। इसमें सात की सर्जरी, दो सिजेरियन और छह मरीजों की आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए। दो मरीज अन्य कारणों से ऑपरेशन से अनफिट हो गए।
अस्पताल में आने वाले मरीजों के अधिक से अधिक ऑपरेशन करने के लिए दो शिफ्टों में ओटी चलाई जा रही है ताकि आयुष्मान योजना के तहत लगाए गए शिविरों का अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सके।
अब जिन लोगों ने मंगलवार को बीमारियों के ऑपरेशन के लिए पंजीकरण करवाया है। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण उनको पांच दिनों में आगामी तारीख देकर बुलाया जाएगा ताकि सभी मरीजों को शिविर का लाभ दिया जा सके।
अस्पताल के पीएमओ ने औपचारिक पत्र जारी कर सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान योजना के तहत चल रहे शल्य चिकित्सा शिविरों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। वहीं, मरीजों के पंजीकरण, जांच, ऑपरेशन और पोस्ट-ऑप देखरेख की प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है। योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए पीएचसी, सीएचसी व सब हेल्थ सेंटर के माध्यम से प्रचार व प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिविरों में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या उम्मीद से कहीं अधिक है। इसलिए ऑपरेशन को बिना देरी किए पूरा करने के लिए चिकित्सा टीमें सुबह और शाम दो शिफ्टों में लगातार कार्य कर रही हैं। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है, क्योंकि वह पंजीकरण के बाद समयबद्ध तरीके से अपनी सर्जरी की तिथि प्राप्त कर रहे हैं।
ऑपरेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आने वाले दिनों में ऑपरेशनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। जिन मरीजों ने अब तक पंजीकरण नहीं करवाया है उन्हें जल्द से जल्द शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि आयुष्मान योजना के तहत कोई भी पात्र मरीज बिना इलाज के बिना वापस नहीं जाएगा।
बाक्स
शल्य चिकित्सा शिविर में जरूरतमंद मरीज अपना ऑपरेशन करवा रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन 109 मरीजों का पंजीकरण हुआ तो वहीं इनमें से 15 के ऑपरेशन किए गए। आपरेशन दो शिफ्टों में किए जा रहे हैं। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण उनको आगामी तारीख दी जा रही है ताकि वह दोबारा आकर अपना इलाज करवा सकें।-- डॉ. रघुवीर पूनिया, पीएमओ नागरिक अस्पताल जींद।
Trending Videos
जींद। नागरिक अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत उन मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं जिनका कॉन्ट्रैक्ट निजी अस्पतालों के साथ सरकार ने बंद किया है। मंगलवार को दूसरे दिन 109 मरीजों ने विभिन्न बीमारियों के ऑपरेशन के लिए पंजीकरण करवाया है।
मंगलवार को शहर के नागरिक अस्पताल में 15 लोगों के ऑपरेशन हुए। इसमें सात की सर्जरी, दो सिजेरियन और छह मरीजों की आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए। दो मरीज अन्य कारणों से ऑपरेशन से अनफिट हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में आने वाले मरीजों के अधिक से अधिक ऑपरेशन करने के लिए दो शिफ्टों में ओटी चलाई जा रही है ताकि आयुष्मान योजना के तहत लगाए गए शिविरों का अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सके।
अब जिन लोगों ने मंगलवार को बीमारियों के ऑपरेशन के लिए पंजीकरण करवाया है। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण उनको पांच दिनों में आगामी तारीख देकर बुलाया जाएगा ताकि सभी मरीजों को शिविर का लाभ दिया जा सके।
अस्पताल के पीएमओ ने औपचारिक पत्र जारी कर सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान योजना के तहत चल रहे शल्य चिकित्सा शिविरों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। वहीं, मरीजों के पंजीकरण, जांच, ऑपरेशन और पोस्ट-ऑप देखरेख की प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है। योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए पीएचसी, सीएचसी व सब हेल्थ सेंटर के माध्यम से प्रचार व प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिविरों में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या उम्मीद से कहीं अधिक है। इसलिए ऑपरेशन को बिना देरी किए पूरा करने के लिए चिकित्सा टीमें सुबह और शाम दो शिफ्टों में लगातार कार्य कर रही हैं। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है, क्योंकि वह पंजीकरण के बाद समयबद्ध तरीके से अपनी सर्जरी की तिथि प्राप्त कर रहे हैं।
ऑपरेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आने वाले दिनों में ऑपरेशनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। जिन मरीजों ने अब तक पंजीकरण नहीं करवाया है उन्हें जल्द से जल्द शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि आयुष्मान योजना के तहत कोई भी पात्र मरीज बिना इलाज के बिना वापस नहीं जाएगा।
बाक्स
शल्य चिकित्सा शिविर में जरूरतमंद मरीज अपना ऑपरेशन करवा रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन 109 मरीजों का पंजीकरण हुआ तो वहीं इनमें से 15 के ऑपरेशन किए गए। आपरेशन दो शिफ्टों में किए जा रहे हैं। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण उनको आगामी तारीख दी जा रही है ताकि वह दोबारा आकर अपना इलाज करवा सकें।