{"_id":"6931dcfc5a763b8efc053cda","slug":"people-are-troubled-due-to-supply-of-contaminated-drinking-water-in-kazian-mohalla-jind-news-c-199-1-sroh1009-144898-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: काजियान मोहल्ला में दूषित पेयजल की आपूर्ति होने से लाेग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: काजियान मोहल्ला में दूषित पेयजल की आपूर्ति होने से लाेग परेशान
विज्ञापन
04जेएनडी07: कालोनी में गंदगी युक्त पानी आने व क्लोरिन की मात्रा ज्यादा डालने को लेकर रोष जताते
- फोटो : mathura
विज्ञापन
जींद। काजियान मोहल्ला में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। इससे परेशान लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताया है। कॉलोनी में जो पेयजल सप्लाई मिल रही है उसमें क्लोरिन की मात्रा बहुत अधिक है और कॉलोनीवासी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
कॉलोनीवासी निमिष, अरुणा, सोनिया, गर्व, तमन्ना, बबली ने बताया कि कॉलोनी में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। पेयजल पानी से बच्चे, वृद्ध और बड़े बीमार हो रहे हैं। उन्हाेंने प्रशासन को चेताया कि जल्द ही कॉलोनी की पेयजल सप्लाई लाइन पाइप को नहीं बदला गया और सप्लाई को ठीक नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
उन्होंने कहा कि वह कॉलोनी में पिछले कई महीनों से दूषित पेयजल पानी पीने को मजबूर हैं। कॉलोनी की पाइप लाइन को बदलने के लिए कहा गया था लेकिन पाइप लाइन को बदला नहीं गया।
पानी की बदबू को रोकने के लिए क्लोरीन की मात्रा को बढा दिया गया। इससे कॉलोनी में अधिक क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई आने लगी। पानी को पीने से आंखों, त्वचा और श्वसन तंत्र में जलन, बालों का रूखापन जैसे रोगों से लोग ग्रस्त हो रहे हैं। क्लोरीन कपड़ों के रंगों को भी फीका कर रहा है।
मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया गया था। उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि पेयजल सप्लाई पाइप लाइन को बदल दिया जाएगा। पाइप लाइन को बदलने की बजाए उसी पाइप लाइन को दुरूस्त कर दिया गया और अधिक मात्रा में क्लोरिन पानी सप्लाई किया जाने लगा।
वर्जन
कॉलोनी में पेयजल की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। अगर लाइन लीकेज मिली तो उसको बदलवा दिया जाएगा। -भानू प्रताप, एक्सईन जन स्वास्थ्य विभाग जींद।
Trending Videos
कॉलोनीवासी निमिष, अरुणा, सोनिया, गर्व, तमन्ना, बबली ने बताया कि कॉलोनी में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। पेयजल पानी से बच्चे, वृद्ध और बड़े बीमार हो रहे हैं। उन्हाेंने प्रशासन को चेताया कि जल्द ही कॉलोनी की पेयजल सप्लाई लाइन पाइप को नहीं बदला गया और सप्लाई को ठीक नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि वह कॉलोनी में पिछले कई महीनों से दूषित पेयजल पानी पीने को मजबूर हैं। कॉलोनी की पाइप लाइन को बदलने के लिए कहा गया था लेकिन पाइप लाइन को बदला नहीं गया।
पानी की बदबू को रोकने के लिए क्लोरीन की मात्रा को बढा दिया गया। इससे कॉलोनी में अधिक क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई आने लगी। पानी को पीने से आंखों, त्वचा और श्वसन तंत्र में जलन, बालों का रूखापन जैसे रोगों से लोग ग्रस्त हो रहे हैं। क्लोरीन कपड़ों के रंगों को भी फीका कर रहा है।
मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया गया था। उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि पेयजल सप्लाई पाइप लाइन को बदल दिया जाएगा। पाइप लाइन को बदलने की बजाए उसी पाइप लाइन को दुरूस्त कर दिया गया और अधिक मात्रा में क्लोरिन पानी सप्लाई किया जाने लगा।
वर्जन
कॉलोनी में पेयजल की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। अगर लाइन लीकेज मिली तो उसको बदलवा दिया जाएगा। -भानू प्रताप, एक्सईन जन स्वास्थ्य विभाग जींद।