{"_id":"6931daba67b2306722007bbe","slug":"22-roadways-buses-sent-for-shri-sen-bhagat-jayanti-celebrations-passengers-remain-troubled-jind-news-c-199-1-sroh1006-144901-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: श्री सेन भगत जयंती समारोह में भेजी 22 रोडवेज बसें, यात्री रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: श्री सेन भगत जयंती समारोह में भेजी 22 रोडवेज बसें, यात्री रहे परेशान
विज्ञापन
04जेएनडी09-बस अड्डे के बूथों पर बसों का इंतजार करते यात्री। संवाद
विज्ञापन
जींद। श्री सेन भगत जयंती समारोह के लिए वीरवार को डिपो की 22 बसें लाडवा भेजी गई। इसके कारण स्थानीय रूटों पर सामान्य बस सेवाएं प्रभावित रही। सुबह से दोपहर तक कई रूटों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती गई लेकिन बसें कम होने की वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।
बधाना, डाहौला, संडील, छात्तर, नगूरां, सिवाहा, अमरहेड़ी रोड, भिवानी रोड, जुलाना, लिजवाना, दनौदा, उचाना, नरवाना, रौजला, सफीदों, सिंघाना, रामनगर, हाट से बस लाडवा के लिए भेजी गई। इनमें से 12 बसें जींद डिपो से और 12 नरवाना और सफीदों सबडिपो से भेजी गई थी जिनमें दो बस वापस आ गई।
डिपो ने बसों को लोकल रूट भिवानी, कैथल, असंध, सफीदों, रोहतक, नरवाना रूटों से हटा दिया था। यह बसें इन रूटों पर रात्रि ठहराव के लिए जाती थी। इन बसों के दिन के चक्कर भी कम हो गए थे। इन बसों दूसरी तरफ यात्रियों को कम बसों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्री जितेंद्र, सतीश, सूरजभान, लक्ष्मण, रामदीन, सतबीर ने कहा कि उन्हें आधे घंटे से भी ज्यादा समय बस का इंतजार करना पड़ा जबकि सामान्य दिनों में हर 20-25 मिनट में बस उपलब्ध हो जाती है। इन बसों के लाडवा भेजे जाने के बाद भिवानी, कैथल, सफीदों रूट पर ज्यादा परेशानी हुई।
वर्जन
यमुनानगर के लाडवा शहर में आयोजित श्री सेन भगत जयंती समारोह में वीरवार को 22 रोडवेज बसें भेजी गई। यह बसें लोकल रूट से हटाई गई थी और रूटों पर रात्रि ठहराव करती थी। बाकी रूटों पर यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी गई क्योंकि रूटों पर बसों के चक्कर बढ़ा दिए थे।
-सुनील पूनिया, डीआई, रोडवेज डिपो जींद
Trending Videos
बधाना, डाहौला, संडील, छात्तर, नगूरां, सिवाहा, अमरहेड़ी रोड, भिवानी रोड, जुलाना, लिजवाना, दनौदा, उचाना, नरवाना, रौजला, सफीदों, सिंघाना, रामनगर, हाट से बस लाडवा के लिए भेजी गई। इनमें से 12 बसें जींद डिपो से और 12 नरवाना और सफीदों सबडिपो से भेजी गई थी जिनमें दो बस वापस आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिपो ने बसों को लोकल रूट भिवानी, कैथल, असंध, सफीदों, रोहतक, नरवाना रूटों से हटा दिया था। यह बसें इन रूटों पर रात्रि ठहराव के लिए जाती थी। इन बसों के दिन के चक्कर भी कम हो गए थे। इन बसों दूसरी तरफ यात्रियों को कम बसों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्री जितेंद्र, सतीश, सूरजभान, लक्ष्मण, रामदीन, सतबीर ने कहा कि उन्हें आधे घंटे से भी ज्यादा समय बस का इंतजार करना पड़ा जबकि सामान्य दिनों में हर 20-25 मिनट में बस उपलब्ध हो जाती है। इन बसों के लाडवा भेजे जाने के बाद भिवानी, कैथल, सफीदों रूट पर ज्यादा परेशानी हुई।
वर्जन
यमुनानगर के लाडवा शहर में आयोजित श्री सेन भगत जयंती समारोह में वीरवार को 22 रोडवेज बसें भेजी गई। यह बसें लोकल रूट से हटाई गई थी और रूटों पर रात्रि ठहराव करती थी। बाकी रूटों पर यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी गई क्योंकि रूटों पर बसों के चक्कर बढ़ा दिए थे।
-सुनील पूनिया, डीआई, रोडवेज डिपो जींद